QUAD ग्रुप पर भड़का चीन, बोला- क्वाड देशों को नहीं मिलेगा किसी का सपोर्ट

चीन ने वाशिंगटन में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार को समूह की आलोचना की और कहा कि इस ‘विशिष्ट बंद समूह’ का गठन समय की प्रवृत्ति के खिलाफ है और इसे ‘कोई समर्थन नहीं’ मिलेगा. क्वाड देशों के नेताओं की आमने-सामने होने वाली यह पहली बैठक है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा व्हाइट हाउस में पहली बार आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राजधानी में एकत्र हुए हैं.

क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर चीन की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि चारों देशों के समूह को किसी तीसरे देश और उसके हितों को निशाना नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘चीन हमेशा मानता है कि किसी भी क्षेत्रीय सहयोग तंत्र को किसी तीसरे पक्ष को लक्षित नहीं करना चाहिए या उसके हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए (QUAD China Australia). किसी तीसरे देश के खिलाफ विशिष्ट बंद समूह का गठन मौजूदा समय की प्रवृत्ति और क्षेत्र के देशों की आकांक्षा के खिलाफ है. इसे कोई समर्थन नहीं मिलेगा.’

एससीएस पर दावों का बचाव किया

दक्षिण चीन सागर (SCS) पर चीनी दावों का बचाव करते हुए प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन विश्व शांति का निर्माता, वैश्विक विकास में योगदानकर्ता और विश्व व्यवस्था को कायम रखने वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘चीन के विकास का मतलब है- दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए विकास और इसलिए सभी को एशिया प्रशांत में शांति, स्थिरता और विकास में चीन का योगदान देखना है (Quad Force Against China). प्रासंगिक देशों को और अधिक ऐसे कार्य करने चाहिए जो इस क्षेत्र के चार देशों के साथ एकजुटता और सहयोग के लिहाज से अनुकूल हो.’

किन मुद्दों पर होगी बात?

क्वाड देशों के नेता कोरोना वायरस और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की ताकत को रोकने के लिए भी बात करेंगे. सभी देश एक खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) की वकालत करते हैं, जहां चीन लगातार अपनी मौजूदगी और सैन्य ताकत बढ़ा रहा है. इस साल की शुरुआत में क्वाड देश के नेताओं ने वर्चुअल बैठक की थी. वहीं आज यानी शुक्रवार को आमने-सामने की पहली बैठक होने वाली है. क्वाड देशों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427