आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ‘नंबर एक’ पर पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. अपने 100वें टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने के बाद अश्विन अव्वल टेस्ट गेंदबाज़ बन गए हैं. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ धर्मशाला में हुए टेस्ट मुक़ाबले की पहली पारी में अश्विन ने चार विकेट लिए थे और दूसरी में पाँच विकेट.
इस प्रदर्शन के बलबूते ही अश्विन ने अब अपनी ही टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया है. अश्विन 100वां टेस्ट मुक़ाबला खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर हैं.
टॉप-10 में इतने भारतीय हैं शामिल
गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। रवींद्र जडेजा 7वें नंबर पर काबिज हैं। उनके 788 रेटिंग अकं हैं। दूसरी तरफ भारत के कुलदीप यादव को फायदा हुआ है। वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 686 अंक हैं। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने कुल चार मैचों में खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किए थे।