Rage Rituals: गुस्सा उतारने के लिए हो रही पार्टी, लाखों खर्च कर करती हैं तोड़-फोड़, मचाती हैं शोर
Rage Rituals: क्या गुस्सा कम करने के लिए कोई पार्टी आर्गनाइज करता है,और उसके लिए लाखों रूपए खर्च भी किया जा रहा है. चौंकिए मत! ऐसा हो रहा है. अमेरिका और यूरोपीय देशों में आजकल क्रोध अनुष्ठान (Rage Rituals) एक नया ट्रेंड है. बीच जंगल में पार्टी आयोजित की जाती है. जहां गुस्से से भरी महिलाएं जाती हैं और चीखकर चिल्लाकर अपना गुस्सा उतारती हैं.
तोड़फोड़ करती हैं. खूब शोर मचाती हैं, ताकि गुस्सा उतर जाए. और हां, ऐसी पार्टियों में शामिल होने के लिए महिलाएं 5 से 6 लाख रुपये तक चुका रही हैं.
Rage Rituals: मिया बैंडुची कर रही हैं ऐसी पार्टियों का आयोजन
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिया बैंडुची, जिन्हें मिया मैजिक (Mia Majik) के नाम से जाना जाता है, अमेरिका में इन दिनों ऐसी पार्टियों (Rage rituals) का आयोजन कर रही हैं. साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर मिया बैंडुची ने कहा, अक्सर ऐसी पार्टियां जंगल के बीच में आयोजित की जाती हैं.
जहां महिलाओं को अपने गुस्से के इजहार करने का मौका मिलता है. हम बताना चाहते हैं कि लोग गुस्सा न करें, अग्रेसिव न हों. यह बेहद खतरनाक है. पुरुषों के लिए रोना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी भी हालात में उनके आंसू नहीं आते. वे परेशान करते हैं. इसी तरह महिलाओं का गुस्सा निकलना आवश्यक है.
Stones as their companions: अकेलापन दूर करने के लिए अपने साथी के रूप में पत्थर पालते हैं इस देश के लोग
Rage Rituals: क्या होता है ऐसी पार्टियों में
ऐसी पार्टियों में महिलाएं आती हैं. जितनी देर तक हो सकता है, चिल्लाती हैं. गुस्सा करती हैं. जो मन में आए उसे तोड़ती हैं, फोड़ती हैं. जमीन पर लाठियां पटकती हैं. ताकि किसी तरह से उनके अंदर का अग्रेशन बाहर निकल जाए. उनका मन शांत हो जाए. एक बार ये प्रक्रिया हो जाती है, तो वे काफी रिलैक्स फील करती हैं. यही वजह है कि ऐसी पार्टियों की डिमांड बढ़ रही है.
Rage Rituals: डॉक्टर भी बताते हैं सेहत के लिए अच्छा है गुस्से को बाहर निकालना
मशहूर डॉक्टर आर्थर जानोव इसे मेडिकल साइंस बताते हैं. उन्होंने कहा, जब लोग ऐसा करते हैं और खुद को अपने गुस्से को बाहर निकालने की अनुमति देते हैं, तो उनकी खुशी की क्षमता वास्तव में बढ़ जाती है. ऐसी कई पार्टियों में शामिल होने के लिए महिला 7000 डॉलर से 8000 डॉलर यानी लगभग 6 लाख रुपये तक चुका रही हैं. यहां आने वाली महिलाओं को उकसाया जाता है. उन्हें याद दिलाया जाता है कि कब उनके साथ अन्याय हुआ. उन्हें उस वक्त का माहौल याद करने को कहा जाता है. गुस्सा दिलाया जाता है.