Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अपने भाषण के बड़े हिस्‍से को हटाने पर जताई आपत्ति, स्पीकर को लिखी चिट्ठी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अपने भाषण के बड़े हिस्‍से को हटाने पर जताई आपत्ति, स्पीकर को लिखी चिट्ठी

Rahul Gandhi: लोकसभा में दिए गए राहुल गांधी के भाषण से एक बड़ा हिस्सा हटाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपना विरोध जाहिर करते हुए लोकसभा स्पीकर को एक चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी में राहुल ने कहा है कि वह इस बात से शॉक्ड हैं कि उनके भाषण के एक बड़े हिस्से को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है.

Rahul Gandhi: क्‍या लिखा चिट्ठी में

राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा,’मैं यह पत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मेरे भाषण से निकाली गई टिप्पणियों और अंशों के संदर्भ में लिख रहा हूं. हालांकि, सभापीठ को सदन की कार्यवाही से कुछ टिप्पणियों को निकालने की शक्ति हासिल है, लेकिन इसमें केवल उन शब्दों को निकालने का प्रावधान है, जिनकी प्रकृति लोकसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के नियम 380 में निर्दिष्ट की गई है.’

Rahul Gandhi: भाषण का हिस्‍सा हटाने पर स्‍तब्‍ध हूं

राहुल गांधी ने आगे लिखा,’हालांकि, मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि किस तरह मेरे भाषण के एक बड़े हिस्से को कार्यवाही से निकाल दिया गया और उसे अंश हटाने की आड़ में हटा दिया गया. मैं 2 जुलाई को लोकसभा में हुई बहस के कुछ अंश संलग्न कर रहा हूं, जिन्हें संशोधित नहीं किया गया है. मैं यह कहने के लिए बाध्य हूं कि हटाए गए अंश नियम 380 के दायरे में नहीं आते हैं. मैं सदन में जो संदेश देना चाहता था, वह जमीनी हकीकत है, तथ्यात्मक स्थिति है.’

Rahul Gandhi: फिर से बहाल करें उन अंशों को

चिट्ठी में राहुल गांधी ने लिखा,’सदन का प्रत्येक सदस्य जो लोगों की सामूहिक आवाज का प्रतिनिधित्व करता है, जिसका वह प्रतिनिधित्व करता है, उसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 105 (1) के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हासिल है. सदन में लोगों की चिंताओं को उठाना प्रत्येक सदस्य का अधिकार है. यह वही अधिकार है. देश के लोगों के प्रति अपने दायित्वों का पालन करते हुए, जिसका मैं कल प्रयोग कर रहा था.’

मैं अनुरोध करता हूं कि कार्यवाही से हटाई गई टिप्पणियों को फिर से बहाल किया जाए.’

PM Modi in Parliament today: संसद में आज राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी को भी देगें जवाब

Rahul Gandhi: कौन से हिस्से हटाए गए?

जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफर-नफरत-नफरत, असत्य-असत्य-असत्य. आप हिंदू हो ही नहीं.

आप बात समझिए, ये इसलिए चिल्ला रहे हैं, क्योंकि तीर जाकर दिल में लगा है. दिल में जाकर तीर लगा है, इसलिए चिल्ला रहे हैं. देखो चुप हो गए, देखिए ये सब चुप हो गए.

बीजेपी को, आपको, नहीं-नहीं-नहीं-नहीं, नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं है, बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. ये बीजेपी का ठेका नहीं है.

तीन जगह से ‘हिंसा’ शब्द को भी हटाया गया है.

अग्निवीर स्कीम सेना की स्कीम नहीं है. यह पीएमओ की स्कीम है. पूरी सेना जानती है कि यह स्कीम प्राइम मिनिस्टर का ब्रेन चाइल्ड था, यह स्कीम सेना का ब्रेन चाइल्ड नहीं था.

तीन जगह से ‘अडाणी जी’ और एक जगह से ‘अंबानी जी’ हटाया गया है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427