मां सोनिया गांधी के घर में शिफ्ट हो रहे राहुल गांधी
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार (14 अप्रैल) को उनके घर से सामान ट्रक लेकर निकलता दिखा. राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
राहुल गांधी दिल्ली के 12 तुगलक लेन में स्थित बंगले में रह रहे थे. राहुल गांधी घर खाली करने के बाद मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ में शिफ्ट हो रहे हैं.
हाउस कमेटी ने फिर 27 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस दिया था कि वो एक महीने में अपना घर खाली कर दें. इस पर उन्होंने लोकसभा सेक्रेटरी को लेटर लिखकर कहा था कि वो लोकसभा में पिछले चार बार से चुने हुए सदस्य रहे हैं. इस कारण यहां काफी अच्छा समय बिता. इसको लेकर मेरे पास काफी अच्छी यादें हैं. आपने जो भी कहा मैं उसका पालन करूंगा. कांग्रेस नेता ने कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है और इसको लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं.