राहुल गांधी की सोच नफरत से भरी हुई है,राजनीति में आलोचना होनी चाहिए लेकिन तल्खी नहीं-रविशंकर प्रसाद
Bharat Jodo Yatra: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत को जोड़ने की बात करते हैं. अगर आप देश को जोड़ने निकले हैं तो आपसे ये सवाल पूछा जाएगा ही कि आप भारत जोड़ो यात्रा के जरिए भारत को कितना जोड़ पाए हैं. आप भारत से कितना जुड़ पाए?
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि आपकी यात्रा में तो टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने देश के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं और आपने भी तो अपने भारत दर्शन के दौरान देश की सेना का अपमान किया. आप कहते हैं कि मोहब्बत का पैगाम लेकर आया हूं, लेकिन आप तो प्रधानमंत्री के खिलाफ ही बोलते हैं. ये कैसा मोहब्बत का पैगाम है.
रविशंकर प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी शायद भूल गए हैं कि पीएम मोदी जी के देश की कमान संभालने से पहले हमारी सेना के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं थी। आज के भारत के पास मजबूत सशस्त्र क्षमताएं हैं और वह अच्छी तरह से जवाब दे रही है, चाहे वह गलवान हो या तवांग। राहुल गांधी को देश में धार्मिक अशांति के बारे में अपने भद्दे गाने गाना बंद करना चाहिए। राहुल गांधी से उन्होंने सवाल पूछा कि आप बेवजह हिंदू धर्म पर बयान क्यों देते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक के जरिए अभूतपूर्व सुरक्षा और कल्याण दिया जाता है। राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ की बात की। आज भारत चीन के बाद मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि सैमसंग और एप्पल फोन अब भारत में बन रहे हैं।