Rain Water Protection: बारिश के पानी से शरीर पर हो रही इचिंग, नीम के पत्ते से तैयार पानी से नहाएं, समस्या होगी झटपट दूर
Rain Water Protection: गर्मी से निजात पाने के लिए, बारिश होते ही लोग घरों से निकलकर भीगने को तैयार रहते हैं. बारिश का पानी एक तरफ जहां ठंडक का एहसास दिलाता है तो वहीं दूसरी तरफ इस पानी से शरीर पर रैशेज,चकत्ते,इरिटेशन और खुजली जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
इस तरह की समस्याएं मानसून में होने वाली आम कॉमन स्किन प्रॉब्लम्स हैं. बारिश के पानी से भीगने के बाद, नहाते समय एक उपाय कर सकते हैं. नीम की ताजी पत्तियां,आप नहाने के पानी में मिला सकते हैं. इस तरह नीम की पत्तियों वाले पानी से नहाने से स्किन में छुपे बैक्टेरिया और गंदगी साफ हो जाती है. इससे स्किन में इंफेक्शन होने का रिस्क भी कम हो जाता है.
Rain Water Protection: क्यों नीम की पत्तियां है स्किन के लिए फायदेमंद?
नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं.आयुर्वेद में नीम की पत्तियों का उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. नीम की पत्तियां, सेहत, त्वचा और बालों, सभी के लिए फायदेमंद होती हैं.
अगर मानसून की बात करें, तो इस मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस मौसम में स्किन इंफेक्शन, मुंहासों, फोड़े-फुंसियों और खुजली आदि जैसी समस्याएं परेशान करती हैं. ऐसे में मानसून में आप नीम की पत्तियों के उबले हुए पानी से नहाने से इन सभी समस्याओं का निवारण होता है.
Rain Water Protection: त्वचा की करे सफाई
अगर आप नीम की पत्तियों के उबले हुए पानी से नहाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है. स्वस्थ त्वचा के लिए, त्वचा की गहराई से सफाई करनी बहुत जरूरी होती है. नीम की पत्तियों का पानी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. साथ ही, त्वचा के दाग-धब्बों, मुंहासों और फोड़े-फुंसियों को भी दूर करता है. रोजाना इस पानी से नहाने से त्वचा का निखार भी बढ़ता है.
Rain Water Protection: स्किन इंफेक्शन से बचाए
मानसून में स्किन इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप रोजाना नीम की पत्तियों के उबले हुए पानी से नहाएंगे, तो स्किन इंफेक्शन से बचाव हो सकता है.आपको बता दें कि नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं.
Rain Water Protection: दाने और खुजली से राहत दिलाए
मानसून में त्वचा पर दाने और खुजली जैसी समस्याएं होना बेहद आम है. इस मौसम में त्वचा पर दानों की समस्या बढ़ जाती है. वहीं, त्वचा पर खुजली भी होने लगती है. ऐसे में नीम के पत्तों के पानी से नहाने से आपको लाभ मिलेगा.
Hair Gray in Young Age: कम उम्र में हो रहे बाल सफेद, ये 5 चीजें करें खाने में शामिल, मिलेगी समस्या से निजात
Rain Water Protection: ऐसे बनाएं नीम का पानी
मानसून में त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नीम के पत्तों का उबला हुआ पानी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके लिए आप एक पैन में पानी और नीम की 20-25 पत्तियां डाल दें.
- अब इस पानी को अच्छी तरह उबाल लें.
- फिर जब पानी नॉर्मल हो जाए, तो इसे अपने नहाने वाले पानी में मिला दें.
- अब आप इस पानी से नहा सकते हैं.
स्किन की होने वाली कई समस्याओं का इलाज है नीम का पानी. स्वस्थ त्वचा और इंफेक्शन से बचने के लिए मानसून में इस पानी का जरूर इस्तेमाल करें.