Ram Navami 2024: इस बार की रामनवमी है बेहद खास, इस मुहूर्त में करें भगवान राम की पूजा

इस विधि से करें रामलला की पूजा

Ram Navami 2024: इस बार की रामनवमी है बेहद खास, इस मुहूर्त में करें भगवान राम की पूजा

Ram Navami 2024: चैत्र नवरात्रि का समापन होने वाला है. नवरात्र के नवें दिन मां दुर्गा के साथ भगवान राम की पूजा-आराधना की जाती है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान विष्‍णु ने रामरूप में पृथ्‍वी पर जन्‍म लिया था. नवमी को हम भगवान राम के जन्‍मोत्‍सव के रूप में  मनाते हैं.

Ram Navami 2024: रामनवमी पर बन रहा खास संयोग

पंचांग के अनुसार इस साल राम नवमी का दिन बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि राम नवमी पर बेहद ही दुर्लभ संयोग बन रहे हैं.इसके साथ ही 500 वर्ष के बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं. अयोध्या के राम मंदिर में धूमधाम के साथ राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा. वैज्ञानिकों की मदद लेकर भगवान राम के भाल का तिलक स्‍वयं सूर्यदेव करेंगे. ऐसी व्‍यवस्‍था कर ली गई है.

Ram Navami 2024: बन रहा गजकेसरी योग

पंचांग के अनुसार इस बार राम नवमी के दिन आश्लेष नक्षत्र, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. इसके अलावा 17 अप्रैल को राम नवमी के दिन गजकेसरी योग का भी प्रभाव रहेगा. धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान राम के जन्म के समय उनकी कुंडली में गजकेसरी योग था. इस साल भी राम नवमी के दिन गजकेसरी योग बन रहा है. इसलिए इस बार राम नवमी का पर्व बहुत ही खास होगा. कहते हैं कि गजकेसरी योग के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान और अपार यश प्राप्त होता है.

Chaitra Navratri 2024 : नवरात्र के नौवें दिन सिद्धि और मोक्ष देने वाली माँ सिद्धिदात्री की करेंआराधना

Ram Navami 2024: विजय मुहूर्त में करें पूजा

पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार राम नवमी का 17 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन मनायी जाएगी. इस दिन कोई अभिजीत मुहूर्त नहीं है. ऐसे में विजय मुहूर्त में पूजा करना शुभ होगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 34 मिनट से लेकर 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

Ram Navami 2024: इन चीजों को करें पूजा में शामिल

  • रामनवमी की पूजा में राम दरबार की तस्वीर, रौली, मौली, चंदन, अक्षत, कपूर, फूल, माला, सिंदूर आदि शामिल करें.
  • श्रीराम की पीतल या चांदी की मूर्ति, अभिषेक के लिए दूध, दही, शहद, शक्कर, गंगाजल की व्यवस्था कर लें.
  • भोग के लिए मिठाई, पीला वस्त्र, धूप, दीप, सुंदरकांड या रामायण की पुस्तक, पान, लौंग, इलायची का उपयोग करें.
  • साथ ही अबीर, गुलाल, ध्वजा, केसर, पंचमेवा, पांच फल, हल्दी, इत्र, तुलसी दल जरूर शामिल करें.

Ram Navami 2024: हवन सामाग्री

हवन कुंड, कपूर, तिल, गाय की घी, इलायची, शक्कर, चावल, आम की लकड़ी, नवग्रह की लकड़ी, पंचमेवा, मुलैठी की जड़, लौंग, आम के पत्ते, पीपल का तना, छाल, बेल, नीम, गूलर की छाल, चंदन की लकड़ी, अश्वगंधा, जटाधारी नारियल, गोला और जौ हवन के लिए जरुरी सामान

Ram Navami 2024:  ऐसे करें पूजा

रामनवमी के ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान के बाद सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें. भगवान राम के दर्शन के बाद घर में आकर भगवान राम के जन्मोत्सव के लिए घर के मंदिर में झांकी सजाने के बाद एक कलश स्थापित करें, वहां पर गणेश जी की स्थापना करें. गणेश जी की पूजा करें, फिर भगवान रामलला की पूजा करें और राम जी का आवाहन करते हुए, रामलला का दुग्धाभिषेक करें. दूध, दही मिलाकर उनका अभिषेक कराएं. अभिषेक के बाद उन्हें कई तरह के फूलों से सुसज्जित करें, वस्त्र धारण करें, मस्तक पर तिलक लगाएं. भगवान रामलला को तिलक लगाने के बाद 108 बार राम-राम का एक माला जाप करें. फिर इसके बाद आरती करें, इस तरह करने से विधि विधान से पूजा संपन्न मानी जाएगी.

Like Us: www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427