RBI ने इस साल पहली छमाही में खरीदा रिकॉर्ड सोना, देश का स्वर्ण भंडार पहुंचा 700 टन के पार
नई दिल्ली। कैलेंडर वर्ष 2021 की पहली छमाही (जनवरी से जून) में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रिकॉर्ड सोने की खरीद की है। विदेशी मुद्रा भंडार के एक भाग के रूप में देश का स्वर्ण भंडार पहली बार 700 टन के पार पहुंच गया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी इस समय अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 620 अरब डॉलर पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने अपने फॉरेक्स रिजर्व के हिस्से के रूप में कैलेंडर वर्ष 2021 की पहली छमाही में कुल 28.99 टन सोने की खरीद की है। इस ताजा खरीद के साथ ही आरबीआई का कुल स्वर्ण भंडार 30 जून, 2021 के मुताबिक 705.6 टन हो गया है।वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने वर्ष 2021 की पहली छमाही में 333 टन सोने की खरीद की है, जो पिछले पांच साल की पहली छमाही के औसत से 39 प्रतिशत ज्यादा है। थाईलैंड, हंगरी और ब्राजील पहली छमाही के दौरान सोने के सबसे बड़े खरीदार रहे, इन्होंने संयुक्त रूप से कुल 207 टन सोने की खरीद की है।
2018 में आरबीआई के पास स्वर्ण भंडार 558.1 टन था। पिछले दो सालों में देश के स्वर्ण भंडार में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही स्वर्ण भंडार में वृद्धि हुई है लेकिन केंद्रीय बैंक के फॉरेक्स रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी जून 2021 तिमाही में घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई, जो मार्च अंत तक 7 प्रतिशत थी।
जून 2021 के दौरान सोने की खरीद के मामले में सभी वैश्विक केंद्रीय बैंकों के बीच आरबीआई की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत रही। 705.6 टन गोल्ड रिजर्व के साथ आरबीआई अब सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार वाले शीर्ष 10 केंद्रीय बैंकों की लिस्ट में दसवें स्थान पर है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने विविधीकरण और जोखिम प्रबंधन पर निरंतर ध्यान बनाए रखने के साथ सोने की शुद्ध खरीदी की है। 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा सोना थाईलैंड ने खरीदा है। थाइलैंड ने 90.2 टन सोना खरीदा और उसका कुल स्वर्ण भंडार बढ़कर अब 244.2 टन हो गया है। टर्की ने 13.5 टन सोना खरीदा और उसका स्वर्ण भंडार बढ़कर 408.2 टन हो गया। ब्राजील ने भी पहली छमाही के दौरान उल्लेखनीय रूप से सोने की खरीद की है। ब्राजील ने 53.7 टन सोना खरीदा और उसका स्वर्ण भंडार 121.1 टन हो गया। पोलैंड ने भी 3.1 टन सोना खरीदा और उसका गोल्ड रिजर्व बढ़कर 231.8 टन पर पहुंच गया।