Rekha’s new love: रेखा का नया प्यार आया सामने, कपिल के शो पर खोला राज
Rekha’s new love: खूबसूरती और अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली रेखा ने अपने पहले प्यार के बारे में खुलासा किया है। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री रेखा बतौर स्पेशल गेस्ट ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शामिल हुईं। कपिल शर्मा के साथ रेखा ने कई मजेदार बातें और दिलचस्प किस्से साझा किए।
इस शों में रेखा ने अपनी जिंदगी में प्यार की अहमियत पर बात की। दरअसल, शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने पूछा कि कैसे अलग-अलग कवि प्यार का अलग-अलग वर्णन करते हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है। इसका जवाब देते हुए रेखा ने जवाब दिया कि, “मेरे ख्याल से अगर सही आदमी हो तो एक ही बार काफी है! कितने बार, कितने आदमी करेंगे?”
Rekha’s new love: रेखा ने प्यार को लेकर कही ये बात
शो के दौरान रेखा ने आत्म-प्रेम के महत्व के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, “मेरा तर्जुबा ये है कि मैं अपनी बात कर सकती हूं। सबसे पहले तो मैं सब चीज से प्यार करती हूं। काम से, मेरे दोस्तों से, दुनिया से, प्रकृति से। लेकिन सबसे ज्यादा मैं प्यार करती हूं खुद से। मैं खुद से सबसे ज्यादा प्यार करती हूं”।
Rekha’s new love: बिग बी के बारे में बताया
इससे पहले भी रेखा ने अक्सर प्यार के बारे में खुलकर बात की है। एक बार उन्होंने सिमी ग्रेवाल के साथ रेंडेज़वस पर अमिताभ बच्चन के लिए अपनी भावनाओं के बारे में बात की थी। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ है, तो रेखा ने जवाब दिया, “बिल्कुल।
अरे, यह एक बेवकूफी भरा सवाल है।मुझे अभी तक एक भी ऐसा पुरुष, महिला या बच्चा नहीं मिला है जो पूरी तरह से, जुनून से, पागलपन से, हताशा से, निराशाजनक रूप से उसके प्यार में पड़ने से खुद को रोक सके।तो मुझे क्यों अलग किया जाना चाहिए? मैं क्याें इनकार करूँ? मैं उससे प्यार नहीं करती? बेशक, करती हूँ।
Rekha’s new love: फैंस के सवाल पर रेखा ने दिया मजेदार जवाब
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक फैन ने रेखा से पूछा- ‘आपने सुहाग फिल्म में आपने बहुत अच्छा डांडिया खेला था। आप साउथ इंडियन होकर भी गुजराती डांडिया बहुत अच्छा खेलती हैं। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि आप गुजराती नहीं हैं। आपने ये सब कैसे किया.’ इसके जवाब में रेखा ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना जवाब दिया।
उन्होंने शायराना अंदाज में जवाब दिया, ये सोचिए कि जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी, वो क्या शख्स हैं अच्छा नहीं खेलूंगी तो क्या करूंगी। डांडिया खेलना आता हो या फिर नहीं, लेकिन सामने जब ऐसा शख्स हो तो अंग-अंग थिरकने लगता है।’
Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने क्यों लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला? ये वजह आई सामने
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेत्री ने कई सारे दिलचस्प किस्से साझा किए। उन्होंने अपनी उम्र को लेकर भी मजाक किया। रेखा ने लता मंगेशकर से जुड़ा किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वह दिग्गज गायिका को अपनी बेटी के रूप में पाना चाहती हैं।