Resignation of CM Nitish: बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देने से केंद्र सरकार ने किया मना, लालू यादव ने मांगा सीएम नीतीश का इस्‍तीफा

Resignation of CM Nitish: Central government refused to give 'special state' status to Bihar, Lalu Yadav asked for resignation of CM Nitish.

Resignation of CM Nitish: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर अब स्थिति स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा। मामले को लेकर राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा प्रहार किया है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को अगर विशेष राज्य का इस्तीफा नहीं दिलवा सकते हैं तो इस्तीफा दे दें।

भाजपा ने बिहार को ठगा है, नीतीश कुमार अपना इस्तीफा दें फिर हम दिखाएंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कैसे मिलता है। हम हर हाल में विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। दरअसल लालू यादव अपना स्वास्थ्य जांच करवाने दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली में उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल में देना होगा।

Resignation of CM Nitish: क्‍या कहा केंद्र सरकार ने

झंझारपुर से जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल के सवालों का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है।

लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है। बता दें, सीएम नीतीश कुमार भी कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं।

SC Decision Nameplate Dispute: नेमप्लेट विवाद पर SC ने लगाई रोक,कांवड़ रूट को लेकर SC के फैसले की बड़ी बातें

Resignation of CM Nitish: पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात

वहीं पीएम मोदी ने आज बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करने के दौरान विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा था कि विपक्ष अब लड़ाई झगड़े ना करके जनता के देश के लिए मिल कर काम करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष संसद में सत्ता पक्ष को बोलने नहीं देता है। जिसको लेकर लालू यादव ने कहा कि,बोलने नहीं दिया तो पहले वाला समझ लिए हैं। विपक्ष इस बार बहुत मजबूत है, ऐसे नहीं चलेगा… विपक्ष मजबूती से एक साथ है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427