RJD का घोषणा पत्र जारी, सरकार आई तो ताड़ी की बिक्री पर से पाबंदी हटाएंगे
पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का घोषणापत्र सोमवार को जारी की गई। तेजस्वी यादव ने निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने का वादा किया, इसके अलावा मंडल कमीशन के मुताबिक आरक्षण देने की बात कही। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा, साथ ही प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्प लाइन जारी की जाएगी।.तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन किया, इसके अलावा 2021 में जातीय आधार पर जनगणना करवाने का ऐलान किया।
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के पहले बिहार में मुख्य विपक्षी दल और विपक्षी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने घोषणा पत्र जारी किया। ‘प्रतिबद्घता पत्र’ के नाम से जारी इस घोषणा पत्र में ताड़ी (एक प्रकार का पेय पदार्थ) बिक्री और सेवन को वैध करने तथा प्रमोशन में आरक्षण देने का वादा किया गया है। राजद के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ‘प्रतिबद्धता पत्र’ जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में अगर उनकी सहभागिता होती है तो 2021 में जातिगत जनगणना करवाया जाएगा।
घोषणा पत्र में निश्चित अवधि में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का वादा किया गया है और बिहार में पलायन रोकने के लिए दुरुस्त व्यवस्था करने करने का भी वादा किया गया है।