RSS, मुस्लिम धर्म गुरु को बदनाम करने के आरोप में आजम खान के खिलाफ केस दर्ज
समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आजम खान के खिलाफ लखनऊ के हजरतगज थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है. उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप है. आजम खान पर आईपीसी की धारा 500 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
सर्कल ऑफिसर (सीओ) के मुताबिक आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहते हुए सरकारी लेटरपैड और मुहर का दुरुपयोग कर आरएसएस को बदनाम करने का काम किया. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अल्लामा जमीर नकवी ने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि सरकारी लेटर पैड का गलत इस्तेमाल करते हुए आजम खान ने शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद को बदनाम कर सामाजिक और धार्मिक विद्वेष फैलाया. नकवी के मुताबिक वो वर्ष 2014 से पूर्व मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन राज्य की समाजवादी पार्टी की सरकार के दबाव में ऐसा नहीं हो रहा था.