रूस ने लगाया यूक्रेन पर गंभीर आरोप, पुतिन की हत्या के लिए भेजा ड्रोन
Moscow: रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि उसने रूसी राष्ट्रपति को मारने के लिए क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया है. यह खबर रायटर्स ने रूसी न्यूज एजेंसी के हवाले से जारी की है. क्रेमलिन ने इस हमले को एक ‘प्लान्ड टेररिस्ट एक्शन‘ माना है. बताया जा रहा है कि इस हमले में दो ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के मामले में एक बयान जारी करके कहा है कि इस हमले में यूक्रेन का कोई हाथ नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन बहुत जल्द रूस पर बड़ा हमला करेगा.
पुतिन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
वहीं रूस की ओर से हमले के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन लोगों ने हमला किया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं दूसरी ओर लगातार दूसरी बार ड्रोन के हमले की खबर सामने आने के बाद पूरे मॉस्कों में ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं पुतिन ने हमले के बाद एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
रूसी मीडिया RT की एडिटर ने इस हमले के बाद कहा है कि अब दोनों देशों के बीच असली जंग शुरू होगी. पूरे रूस में एयर सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिलहाल रूसी राष्ट्रपति के घर में बने बंकर से ही पुतिन काम करेंगे.
रूसी सांसद मिखाइल शेरमत ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के घर पर मिसाइल से अटैक करना चाहिए.