राहुल के अदम्य साहस को सलाम, बेहतर भारत की ओर उनके मार्च में शामिल होऊंगी-महबूबा मुफ्ती
Bharat jodo Yatra: महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) को अगले महीने जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मुझे आज कश्मीर में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। उनके अदम्य साहस को सलाम और मेरा मानना है कि फासीवादी ताकतों को चुनौती देने का साहस रखने वाले के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है। बेहतर भारत की ओर उनके मार्च में शामिल होऊंगी।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमों मायावती, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर सहित तमाम विपक्षी दल के नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करने के लिए न्योता दिया गया। कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए सपा और बसपा को निमंत्रण भेजा गया है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 20 जनवरी को जम्मू और कश्मीर पहुंचेगी। भव्य पुरानी पार्टी का विशाल जमीनी संपर्क कार्यक्रम तमिलनाडु में शुरू हुआ और अब तक कई राज्यों से होकर गुजरा है, जहां कई राजनीतिक नेताओं और अन्य लोगों ने इसमें शामिल हुए।