आबकारी नीति बनवाने में शामिल थे संजय सिंह- ईडी सूत्र
New Delhi: दिल्ली शराब घोटाले(liquor scam) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि संजय सिंह(Sanjay Singh) के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत है. आबकारी नीति बनाने में संजय सिंह की भूमिका थी. इसका फायदा भी उन्हें मिला. बता दें कि ईडी ने बुधवार को संजय सिंह के दिल्ली वाले घर पर छापेमारी की थी. करीब 8 घंटे तक रेड चली थी. आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) इसी मामले में सलाखों के पीछे है. अभी तक उन्हें बेल नहीं मिली है.
प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है. इस मामले में अब तक 22 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. दिनेश अरोड़ा की गवाही के बाद ईडी ने संजय सिंह के घर पर छापेमारी की. अरोड़ा ने कहा था कि उसे संजय सिंह ने चुनाव के लिए पार्टी फंड में पैसा जमा करने के लिए कहा था. इसके बाद एक होटल में उन्होंने ही मनीष सिसोदिया से मुलाकात कराई. ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है.