Sawan Vinayak Chaturthi 2024: सावन विनायक चतुर्थी पर इस तरह करें गणेश जी की आराधना, बुद्धि के देवता होंगे प्रसन्‍न

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: सावन विनायक चतुर्थी पर इस तरह करें गणेश जी की आराधना, बुद्धि के देवता होंगे प्रसन्‍न

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा का विशेष स्‍थान है. भगवान गणेश को प्रथम पूज्‍य माना गया है. गणेश जी बुद्धि के देवता और विघ्‍नों को हरने वाले देवता हैं. सावन महीने में पड़ने वाली विनायक चतुर्थी का खास महत्‍व माना गया है. एक तो विनायक चतुर्थी अपने आप में विशेष है, वहीं सावन महीने में पड़ने से इसकी महत्ता और बढ़ जाती है.

सावन माह में भगवान शंकर की पूरे जन-मानस के द्वारा पूजा की जाती है. भगवान भोले, जो कि गणेश जी के पिता हैं. तो विनायक चतुर्थी पर पिता और पुत्र की पूजा करने से विशेष लाभ होता है.

Sawan Vinayak Chaturthi 2024 सावन विनायक चतुर्थी कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 7 अगस्त को रात 01:05 से शुरू होगी और 9 अगस्त को रात 12:36 बजे समाप्त होगी. इस दिन चंद्रास्त का समय रात 09:27 बजे होगा, इसलिए आप 8 अगस्त को चतुर्थी व्रत रख सकते हैं.

Sawan Vinayak Chaturthi 2024 बन रहे हैं ये खास संयोग

इस साल 2024 में विनायक चतुर्थी का पर्व बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन एक या दो नहीं बल्कि तीन शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन सिद्धि योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. विनायक चतुर्थी के दिन सबसे पहले सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. ऐसे में इस दिन व्रत-पूजन से विशेष लाभ प्राप्त होंगे.

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पूजा विधि 

– ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र स्नान करें और पीले वस्त्र पहनें.
– एक वेदी साफ करें और उस पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें.
– पंचामृत और गंगाजल से उनका अभिषेक करें. सिंदूर का तिलक लगाएं.
– पीले फूलों और दूर्वा की माला चढ़ाएं. उनके पसंदीदा मोदक का भोग लगाएं. शुद्ध घी का दीपक जलाएं.
– भगवान गणेश के वैदिक मंत्रों का जाप करें. चतुर्थी व्रत कथा पढ़ें या सुनें. आरती के साथ पूजा समाप्त करें.

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: गणेश जी को चढ़ाएं ये चीजें

– भगवान गणेश को दूर्वा घास बहुत पसंद है, इसलिए विनायकी चतुर्थी पर दूर्वा चढ़ाएं, इससे आपके सभी कष्ट दूर होते हैं.
– विनायकी चतुर्थी पर साबुत हल्दी की गांठ चढ़ाएं.
– भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए, इससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
– विनायकी चतुर्थी पर भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें और उनके सामने घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.

Sawan Vinayak Chaturthi 2024:  गणेश जी की पूजा में जरूर करें मंत्र जाप

– ॐ गण गणपतये नमः
– ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये नमः
– ॐ एकदन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर क्‍यों पहनते हैं हरा कपड़ा, क्‍या है इस रंग का महत्‍व

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: इन उपायों को अवश्‍य करें

  • विनायक चतुर्थी  पर एक लाल रंग के कपड़े में सुपारी रखें. इस सुपारी पर अक्षत और चंदन का तिलक लगाएं. फिर इसे लाल कपड़े बांधकर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इससे धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है.
  • इस दौरान गणेश जी के ‘ॐ ग गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में सकारात्मकता बनी रहती हैं.
  • विनायक चतुर्थी के दिन आप शमी के पेड़ की पूजा करें. पूजा में भी आप शमी का पत्ता शामिल करें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं.
  • ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सावन माह के गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करता है उसके जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता है और उसके जीवन में हमेशा मंगल ही मंगल होता है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427