बिहार में NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, BJP-17, JDU-16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Patna: आखिरकार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो ही गया.बीजेपी 17 लोकसभा सीट और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक सीट और जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को पांच सीटें दी गई हैं. एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग के ऐलान में पशुपति कुमार पारस का नाम शामिल नहीं था.
बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन एकसाथ होकर चुनाव लड़ेगा. बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के सभी दल पूरी ताकत लगाएंगे और जीत हासिल करेंगे. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में 3 दल साथ लड़े थे और इस बार पांच पार्टी एकसाथ चुनाव लड़ेंगी. हम 2024 में 40 की 40 सीट जीतने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में जा रहे हैं.
हाजीपुर की सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे पारस
दरअसल, 2020 में रामविलास पासवान के निधन के बाद रालोसपा दो हिस्सों में बट गई. एक तरफ चिराग पासवान हैं तो दूसरी ओर उनके चाचा पशुपति पारस हैं. पारस वर्तमान में बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद है. हाजीपुर वही सीट हैं जहां से रामविलास पासवान चुनाव लड़ते थे. उनके निधन के बाद चिराग पासवान कई बार हाजीपुर सीट से मैदान में उतरने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं. दूसरी ओर पशुपति पारस यह सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही पारस ने कहा था कि वो हाजीपुर की सीट नहीं छोड़ेंगे.
अब बीजेपी ने उनको झटका देते हुए बिहार की एक भी सीट उनको नहीं दी. बीजेपी ने चिराग पासवान को पांच सीट दे दी है. इसमें हाजीपुर की सीट भी शामिल है. अब देखना है कि चिराग पासवान हाजीपुर से मैदान में उतरते हैं या फिर कोई दूसरी सीट चुनते हैं. एनडीए की ओर से सीटों पर फाइनल मोहर लगने के बाद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. चिराग ने कहा है कि हाजीपुर की सीट मुझे मिल रही है तो कहीं न कहीं मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा.