Security Diagnostic’s IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO खुलेगा कल, लगाने जा रहे हैं पैसा तो इन बातों का रखें ध्‍यान

Security Diagnostic's IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO खुलेगा कल, लगाने जा रहे हैं पैसा तो इन बातों का रखें ध्‍यान

Security Diagnostic’s IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ कल (शुक्रवार, 29 नवंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।यह इश्यू 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार 3 दिसंबर को बंद होगा।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी। यह कंपनी मेडिकल कंसल्टिंग, रेडियोलॉजिकल टेस्टिंग और पैथोलॉजी सेवाएं प्रदान करती है। 30 जून 2024 तक, कंपनी के पास 215 ग्राहक टचप्वाइंट्स हैं, जिनमें 49 डायग्नोस्टिक सेंटर्स और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर्स शामिल हैं।

ये टचप्वाइंट्स पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में फैले हुए हैं। इसके अलावा, कंपनी के पास एक सेंट्रल रेफरेंस लैब और आठ सैटेलाइट लैब्स भी हैं। कंपनी अपनी सेवाओं के जरिए तेजी से विस्तार कर रही है और हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी पहचान मजबूत बना रही है।

Security Diagnostic’s IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ डिटेल्स

आईपीओ पूरी तरह से बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) है, जिसमें बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा 19,189,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है। प्रमोटर बेचने वाले शेयरधारकों में सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा बेचने वाले शेयरधारक ऑर्बिमेड एशिया, मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल हैं।

Security Diagnostic’s IPO: सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

प्राइस बैंड इस IPO का ₹420 से ₹441 प्रति शेयर रखा गया है। आवेदन के लिए 34 शेयरों का कम से कम  एक लॉट खरीदना होगा।
न्यूनतम ₹14,994 का रिटेल इन्वेस्टर्स को निवेश करना होगा। बड़े एनआईआई (NII) निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 67 लॉट (2,278 शेयर) है, जो ₹10,04,598 बनता है। छोटे एनआईआई निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14 लॉट (476 शेयर) है, जिसकी कीमत ₹2,09,916 है।

Security Diagnostic’s IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ मूल्य बैंड

इस इश्यू का मूल्य बैंड 2 अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर के लिए  420 से  ​​441 की सीमा में तय किया गया है ।

Security Diagnostic’s IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ लिस्टिंग

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ मेनबोर्ड आईपीओ है। इस आईपीओ के तहत सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को लिस्ट होंगे।

UP Police Constable Result 2024: अगस्‍त में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, रिजल्‍ट यहां देखें

Security Diagnostic’s IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक का वित्तीय प्रदर्शन

वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने  शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2023 की तुलना में कंपनी की कुल राजस्व में  (FY23)  में 14.75% की बढ़ोतरी हुई, जबकि शुद्ध लाभ में 281.32% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427