Shani Jayanti 2024: ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या पर पड़ रही शनि जयंती पर करें ये 6 काम, शनिदेव करेंगे हर परेशानी दूर

Shani Jayanti 2024: ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या पर पड़ रही शनि जयंती पर करें ये 6 काम, शनिदेव करेंगे हर परेशानी दूर

Shani Jayanti 2024: हिन्दू पंचाग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनिदेव का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन शनिदेव की पूजा करना बहुत लाभकारी माना गया है परंतु यह दिन उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिनकी कुंडली में शनि दोष, शनि की महादशा, साढ़ेसाती या फिर ढैय्या चल रही हो। इनके अलावा जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर है, ऐसे सभी जातकों को शनि जयंती के अवसर पर न्याय के देवता शनि महाराज की उपासना करनी चाहिए।

Shani Jayanti 2024: तेल अर्पण करें

इस दिन कांसे या लोहे के कटोरे में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें। उसके बाद कटोरे सहित इसे किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें। या फिर शनि मंदिर में रख दें,आपकी समस्याएं कम होने लगेंगी।इस दिन छाया दान या शनिदेव पर तेल चढ़ाना अति लाभकारी माना गया है।

Shani Jayanti 2024: गरीब या जरूरतमंद को दान दें

इस दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को सरसों का तेल, काला तिल व काला उड़द अर्पित करें। इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को अपनी सामर्थ्य अनुसार मदद करें। शनि जयंती के दिन पैसे, काले कपड़े, तेल, भोजन, तिल और उड़द आदि का दान करने से शनिजनित दोष दूर होते हैं।

Shani Jayanti 2024: शनि स्तोत्र का पाठ करें

इस दिन आप सुबह स्न्नान करके शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा-अर्चना करें। उसके बाद शनि स्तोत्र या फिर शनि कवच का पाठ करें इन दोनों पाठ में से आप कोई भी एक पाठ करेंगे तो शनिग्रह से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी।

Shani Jayanti 2024: पीपल और शमी के पेड़ की पूजा

ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो पीपल और शमी का संबंध शनि से माना जाता है। इन दोनों वृक्षों की जड़ में शनि जयंती एवं हर शनिवार को जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है। शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के चलते पीपल के पेड़ की पूजा करना और उसकी परिक्रमा करने से शनि की पीड़ा झेलनी नहीं पड़ती। वहीं इस दिन पीपल का वृक्ष लगाने से शनि की कृपा प्राप्त होती है।

Shani Jayanti 2024: शिवजी और हनुमानजी की पूजा

शनिदेव, हनुमानजी की पूजा करने वालों से सदैव प्रसन्न रहते हैं, इसलिए इनकी प्रसन्नता के लिए शनि पूजा के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए। वहीं शनिदेव के आराध्य भगवान शिव हैं। इस दिन शनिदेव के साथ शिवजी पर काले तिल मिले हुए जल से अभिषेक करना चाहिए। शनि दोष की शांति के लिए प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र या ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप और सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं।

3 Money related lessons: अमीर बना देंगी नीम करोली बाबा की धन से जुड़ी ये 3 सीख, पैसों की नहीं होगी दिक्‍कत

Shani Jayanti 2024: नदी में स्‍नान करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है और इस दिन सूर्योदय के समय किसी पवित्र नदी में स्नान करें। स्नान के बाद सूर्य दो को अर्घ्य दें और बहते जल में काले तिल प्रवाहित करें। साथ ही इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पिंडदान अवश्य करें। ऐसा करने से पितृ दोष के साथ कई तरह के दोष दूर रहते हैं और जीवन में सुख समृद्धि के रास्ते खुलते हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427