अजित पवार से मुलाकात पर शरद पवार की दो टूक-परिवार से मिलना चर्चा का विषय नहीं
Pune: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की शनिवार (12 अगस्त) को पुणे में बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले पर सीक्रेट मीटिंग हुई थी. अब इसे लेकर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अजित पवार उनके भतीजे हैं. परिवार के किसी सदस्य से मिलना चर्चा का विषय नहीं हो सकता है.
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि हम में (एनसीपी) से कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा वह अपने परिवार के सबसे बड़े व्यक्ति हैं. अगर कोई परिवार के बड़े सदस्य से मिलने आता है या कोई बड़ा सदस्य परिवार में किसी से मिलता है तो यह चर्चा का विषय नहीं हो सकता.
BJP के साथ गठबंधन को लेकर क्या बोले?
शरद पवार ने खुलासा किया कि कुछ ‘शुभचिंतक’ उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. दरअसल, एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, मुलाकात में अजित पवार की तरफ से शरद पवार को मनाने का प्रस्ताव एक बार फिर से रखा गया. उनसे कहा गया कि पार्टी के सभी विधायक चाहते हैं कि आप भी साथ आएं. हालांकि, शरद पवार नहीं मानें.
दरअसल, शरद पवार शनिवार को पुणे में थे, साथ ही चांदनी चौक ब्रिज उद्घाटन के लिए अजित पवार भी पुणे आए थे. इस कार्यक्रम के बाद खबर आई कि कोरेगांव पार्क स्थित चोरडिया के आवास पर शरद पवार और अजित पवार के बीच बैठक हुई, जोकि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चली.
बता दें कि शरद पवार और अजित पवार की इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि शरद पवार और अजित पवार के गुट विलय करके साथ आ सकते हैं.