Shash Rajyoga 2024: मार्गी होकर शनि इन 3 राशियों को बनाएंगे मालामाल, शश राजयोग खोलेगा आय के स्रोत

Shash Rajyoga 2024: मार्गी होकर शनि इन 3 राशियों को बनाएंगे मालामाल, शश राजयोग खोलेगा आय के स्रोत

Shash Rajyoga 2024: ग्रहों और नक्षत्रों की दुनिया में शनि ग्रह को कर्म का देवता माना जाता है. सूर्य पुत्र शनि जिस पर मेहरबान होते हैं, उसको राजा बना देते हैं, पर कुपित होने पर  इंसान परेशानियों से घिर जाता है.

ज्योतिष में शनि देव को सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह कहा जाता है, जिन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में ढाई साल का समय लगता है. इसलिए जब-जब इनका गोचर होता है या यह मार्गी, वक्री या फिर अस्त होते हैं, उस समय देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर इनका प्रभाव देखने को मिलता है.

ऐसे में, अब शनि ग्रह दिवाली के कुछ दिनों बाद मार्गी होने जा रहे हैं जिससे एक बेहद शुभ राजयोग का निर्माण होगा.

Shash Rajyoga 2024: शनि मार्गी होकर बनाएंगे शश राजयोग

15 नवंबर 2024 की शाम 05 बजकर 09 मिनट पर शनि देव स्वयं की राशि कुंभ में वक्री से मार्गी हो जाएंगे. शनि महाराज के मार्गी होने से यह शश राजयोग का भी निर्माण करेंगे. ऐसे में, नवंबर 2024 के बाद का समय 3 राशि वालों के लिए सुनहरा दौर लेकर आएगा.

वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को राशि चक्र में कुंभ और मकर राशि का स्वामित्व प्राप्त है. मंद गति से चलने के कारण शनि देव को अपनी चाल, दशा या स्थिति में बदलाव करने में समय लगता है. इसी क्रम में, शनि महाराज 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री हो गए थे और अब यह लगभग चार महीने बाद वक्री से पुनः मार्गी होने जा रहे हैं.

Shash Rajyoga 2024: इन 3 राशियों का होगा सुनहरा दौर शुरू

Shash Rajyoga 2024: मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शनि देव द्वारा बनाया जा रहा दुर्लभ राजयोग फलदायी साबित होगा क्योंकि शनि ग्रह आपकी राशि के आय भाव में मार्गी होंगे. इसके फलस्वरूप, इस अवधि में आपकी आय में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी और आपको आय में बढ़ोतरी के नए-नए स्त्रोत प्राप्त होंगे.

अगर आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, तो अब आप ऐसा कर सकते हैं. इस अवधि में किया गया निवेश आगे चलकर आपको अच्‍छा ख़ासा रिटर्न देगा.

Shash Rajyoga 2024: वृषभ राशि

वृषभ के जातकों के लिए शनि की मार्गी चाल से बनने वाला शश राजयोग बेहद शुभ परिणाम लेकर आएगा. शनि ग्रह की इस स्थिति को आपके लिए अनुकूल कहा जा सकता है क्योंकि इस राजयोग का निर्माण आपकी कुंडली के कर्म भाव में होने जा रहा है. ऐसे में, शनि मार्गी की अवधि आपको कार्य-व्यापार में प्रगति एवं तरक्की प्रदान करने का काम करेगी.

जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें इस दौरान काफ़ी अच्छी कमाई होने की संभावना है. साथ ही, आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी.

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: सावन विनायक चतुर्थी पर इस तरह करें गणेश जी की आराधना, बुद्धि के देवता होंगे प्रसन्‍न

Shash Rajyoga 2024: मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शनि की मार्गी चाल से बनने वाला शश राजयोग लाभकारी सिद्ध होगा क्योंकि आपकी राशि के धन और वाणी के भाव में शनि महाराज मार्गी हो जाएंगे. इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को समय- समय पर अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे.

इस दौरान आपके घर-परिवार का वातावरण प्रेम और सौहार्द से पूर्ण रहेगा. इसके विपरीत, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा जिससे आप पहले से अधिक आत्मनिर्भर बनेंगे. शनि के मार्गी होने से आपके व्यक्तित्व में एक अलग तरह का ही निखार देखने को मिलेगा. इसके अलावा, आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी और ऐसे में, आप दूसरों को आसानी से इंप्रेस कर सकेंगे.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427