महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर शिंदे-बोम्मई की अमित शाह के साथ बैठक

महाराष्ट्र और कर्नाटक में चल रहे सीमा विवाद के बीच बुधवार (14 दिसंबर) को दिल्ली में संसद भवन में अहम बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहे. इस बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी शामिल रहे.

इस बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक विरोध जो भी हो…दोनों राज्यों के नेता इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाएं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. दोनों राज्यों में कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे का ग्रुप इस बात में सहयोग करेंगे कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाए. कमिटी बनाई गई है. विवाद का हल सड़क पर नहीं होता है. गृह मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों भड़काने की कोशिश हुई है. कई ट्वीट्स किए गए हैं. उनकी पहचान की जाएगी. इस मामले में एफआईआर की बात कही गई है. इस बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज अमित शाह के साथ बैठक है. जिसमें हम लोग राज्य के हित की बात रखेंगे और उम्मीद है कि सार्थक चर्चा होगी. बैठक में हम महाराष्ट्र की जनता के हितों पर चर्चा करेंगे. मुझे आशा है कि यह सकारात्मक परिणाम वाली बैठक होगी.

महाराष्ट्र और कर्नाटक में सीमा विवाद

महाराष्ट्र बेलगावी शहर और कर्नाटक के पांच जिलों के 865 गांवों पर दावा कर रहा है. मामला शीर्ष अदालत के समक्ष है. कर्नाटक ने महाराष्ट्र की याचिका की विचारणीयता पर सवाल उठाया है और कहा है कि राज्य की सीमाओं से संबंधित मुद्दों से निपटने का अधिकार केवल संसद के पास है.

हाल ही में दोनों राज्यों में सीमा विवाद को लेकर काफी हंगामा हुआ है. कर्नाटक में महाराष्ट्र के वाहनों पर पत्थरबाजी हुई. इसके जवाब में महाराष्ट्र में भी कर्नाटक के वाहनों को निशाना बनाया गया. इससे पहले सोमवार (12 दिसंबर) को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गुजरात में भी मुलाकात हुई थी.

अहमदाबाद में मिले थे दोनों राज्यों के सीएम

सीमा विवाद बढ़ने के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों की पहली बार मुलाकात हुई थी. दोनों मुख्यमंत्री गुजरात के गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अहमदाबाद से जाते वक्त एयरपोर्ट लाउंज में दोनों के बीच बातचीत हुई थी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427