मणिपुर में देखते ही गोली मारने के आदेश, जानें क्यों सुलग रहा है राज्य

Imphal: मणिपुर में भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। राज्य में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच हिंसा भड़कने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य सरकार ने ‘‘गंभीर स्थिति’’ में देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया। इस हिंसा के चलते करीब 9,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं।

बुधवार को नगा और कुकी आदिवासियों द्वारा ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के हिंसा भड़क गई। इस हिंसा ने रात में और जोर पकड़ लिया। हालात बेकाबू होते देख दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी करना पड़ा।  राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ‘‘समझाने और चेतावनी के बावजूद स्थिति काबू में नहीं आने पर ‘देखते ही गोली मारने’ की कार्रवाई की जा सकती है। राज्य सरकार के आयुक्त (गृह) की साइन की गई अधिसूचना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 के प्रावधानों के तहत जारी की गई है।

‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान भड़की हिंसा

मणिपुर की आबादी में 53 प्रतिशत हिस्सा रखने वाले गैर-आदिवासी मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के खिलाफ चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) द्वारा बुलाए गए ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़क गई। इस मार्च का आयोजन मणिपुर हाईकोर्ट द्वारा पिछले महीने राज्य सरकार को मेइती समुदाय द्वारा एसटी दर्जे की मांग पर चार सप्ताह के भीतर केंद्र को एक सिफारिश भेजने के लिए कहने के बाद किया गया।

पुलिस के अनुसार, चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में मार्च के दौरान हथियार लिए हुए लोगों की एक भीड़ ने कथित तौर पर मेइती समुदाय के लोगों पर हमला किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में भी हमले हुए, जिसके कारण पूरे राज्य में हिंसा भड़क गई।

कई साल से ST दर्जे की मांग कर रहा है मैतेई समुदाय

मणिपुर में करीब 55 प्रतिशत आबादी मैतेई समुदाय की है।राज्य के कानून के मुताबिक, इस समुदाय को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बसने की इजाजत नहीं है। इस वजह से ये लोग मणिपुर घाटी के आसपास ही रहते हैं।समुदाय का कहना है कि बांग्लादेश और म्यांमार के लोग बड़ी संख्या में लोग अवैध तरीक से राज्य में आ गए हैं, इसलिए इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मैतेई समुदाय की मांग का विरोध क्यों कर रहा है आदिवासी समुदाय?

आदिवासी समुदाय को डर है कि अगर मैतेई समुदाय को ST वर्ग का दर्जा मिला तो वे उनकी जमीन और संसाधनों पर कब्जा कर लेंगे। इसी वजह से इस मांग का विरोध किया जा रहा है।ATSUM ने कल मार्च से पहले कहा था, “राज्य के जनप्रतिनिधि खुले तौर पर मैतेई समुदाय की मांग का समर्थन कर रहे हैं। आदिवासी हितों की सामूहिक रक्षा करने के लिए उचित उपाय किए जाने की जरूरत है।”

हाई कोर्ट ने मांग पर विचार करने का दिया था निर्देश

मणिपुर हाई कोर्ट ने मैतेई समुदाय की मांग पर राज्य सरकार को विचार करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि सरकार को मैतेई समुदाय की मांग पर विचार कर 4 हफ्ते में जवाब देने को कहा था।

मणिपुर में आबादी की सामाजिक स्थिति 

मणिपुर में मुख्य रूप से तीन समुदाय रहते हैं- मैतेई, नागा और कुकी। इनमें से नागा और कुकी को आदिवासी का दर्जा मिला है और वे राज्य के पहाड़ी इलाकों में रह सकते हैं।मैतेई गैर-आदिवासी समुदाय है और ये केवल मणिपुर घाटी में बस सकते हैं। मैतेई लोगों का कहना है कि केवल नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का नहीं, बल्कि जमीन, संस्कृति और पहचान का मसला है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427