Shooting: अंगद-मैराज ने सोना-चांदी जीतकर हासिल किया ओलंपिक कोटा
दोहा (कतर): एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद ने 14वें एशियन चैंपियनशिप (Asian Shooting Championships) में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए निशानेबाजी में भारत के अब 15 कोटा हो गए हैं. रियो में भारत के 12 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था. इस लिहाज से भारत उस संख्या को पार कर चुका है. रियो ओलंपिक में शूटिंग में भारत को एक भी पदक नहीं मिला था. युवा निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) ने रविवार को भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक का 13वां कोटा दिलाया. 18 वर्षीय एश्वर्य ने एशियन चैंपियनशिप में पुरुष की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा में 449.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर लिया. अंगद वीर सिंह बाजवा (Angad Vir Singh Bajwa) और मैराज अहमद (Mairaj Ahmad) ने भी रविवार को ही इसी चैंपियनशिप में शॉट गन स्पर्धा में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते. शॉट गन स्पर्धा में अभी तक अंगद और मैराज ही ओलंपिक कोटा पाने में सफल रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंगद और मैराज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है. इससे पहले इसी चैंपियनशिप में तेजस्विनी सावंत ने 12वां कोटा दिलाया था.