Sikandar’s teaser: सिकंदर के टीजर में दिखा भाईजान का जलवा, यूट्यूब पर रिलीज होते ही मचाया गदर
Sikandar’s teaser: बालीवुड के भाईजान मतलब सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर आज रिलीज हुआ। टीजर रिलीज होते ही सलमान खान के फैंस ने नया रिकॉर्ड बना डाला। यूट्यूबर पर आते ही वीडियो ने चंद मिनटों के अंदर लाखों व्यूज का आंकड़ा पार कर दिया। यूट्यूब पर टीजर को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने 15-20 मिनट के अंदर ही देख लिया।
फिल्म के इस टीजर में सलमान अपने फेवरेट एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका ये अंदाज उनके फैंस को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर इसके टीजर ने रिकॉर्ड बना दिया।
Sikandar’s teaser: सलमान के डायलाॅग ने मचाई सनसनी
सलमान खान की फिल्म सिंकदर के टीजर में उनका एक्शन अवतार, उनका डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। इसमें उन्होंने अपने दमदार अंदाज में कहा, ‘सुना है कि बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।’ इनके इस डायलॉग को लाॅरेंस बिश्नोई से जोड़कर देखा जा रहा है। जिससे पिछले काफी समय से उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
उम्मीद के अनुसार ही सिकंदर में सलमान का जबरदस्त लुक देखने को मिला है।
Sikandar’s teaser: सलमान और साजिद नाडियावाला का हिट कनेक्शन
फिल्म किक के बाद साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की सक्सेसफुल पार्टनरशिप में सिकंदर एक और माइलस्टोन साबित होने वाली है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म, ‘किक’, 300 करोड़ रुपये की हिट साबित हुई थी। ‘सिकंदर’ इस पार्टनरशिप को नए मुकाम तक पहुंचाने का दम दिखाती नजर आ रही है, क्योंकि टीजर को जिस हिसाब से फैंस पसंद कर रहे हैं। उससे तो यही लगता है कि यह फिल्म 2025 की हिट फिल्म बनने जा रही है।
Shyam Benegal died: दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन,लंबे समय से थे बीमार
Sikandar’s teaser: 2025 में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
2025 में ईद पर अपनी फिल्म सिकंदर के साथ सलमान बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जो अपनी शानदार कहानी कहने और एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
तो तैयार हो जाइए, भाईजान के स्वैग के लिए।