सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर बहन श्वेता ने लिखा भावुक नोट
Mumbai: 14 जून, 2020 को जब सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आई थी तो हर कोई सन्न रह गया था।कहा गया कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन अभिनेता के परिवार और प्रंशसकों का दावा था कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है।सुशांत की मौत को बुधवार को 3 साल पूरे हो चुके हैं। अब पुण्यतिथि पर अभिनेता की बहन श्वेता सिंह ने एक भावुक नोट लिखा है।
श्वेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर भाई सुशांत के साथ एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं भाई और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम करती हूं। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है, लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो। तुम मेरी सांसों की तरह अभिन्न हो गए हो। उनके द्वारा सुझाई गई कुछ किताबों को साझा कर रही हूं। आइए हम उसके बनकर रहें।’
श्वेता सिंह कीर्ति ने आगे लिखा, “दया, करुणा और सबके प्रति प्रेम तुम्हारे गुण थे। आप बहुतों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे, हम आपके सम्मान में आपके अद्भुत गुणों और आदर्शों को फॉलो करते रहेंगे भाई। इसी के साथ श्वेता ने अपील की कि “आइए हम सभी आज दीया जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ कार्य करें।
अपनी पोस्ट के आखिर में श्वेता ने निदा फाजली की एक शेर भी लिखा है- “घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए!”