चीन में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात बदतर
पड़ोसी देश चीन(China) में कोरोना वायरस(corona virus) संक्रमण से हालात बदतर हो रहे हैं. चीनी अधिकारियों ने कहा है कि सिर्फ एक शहर में ही प्रतिदिन लाखों मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसा पहली बार है जब चीन ने आधिकारिक रूप से बिगड़ते हालात को स्वीकार किया है. हालात तब खराब हुए जब चीन ने सख्त शून्य कोविड नीति को रद्द करने का फैसला किया. कम्युनिस्ट पार्टी के एक मीडिया आउटलेट ने किंगडाओ के एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से बताया कि ईस्टर्न शहर में प्रति दिन 4.9 लाख से 5.3 लाख मरीज सामने आ रहे हैं.
चीन के कई शहरों में हालात इतना खराब है कि यहां अस्पतालों में बेड, मेडिकल इक्वीपमेंट्स तक की कमी देखी जा रही है. इतना ही नहीं क्रिमेटोरियम और फ्यूनेरल होम्स में भी मारा-मारी हो रही है. चीन के किसी भी शहर में एक भी मरीज मिलने के बाद पूरे शहर में टेस्टिंग और सैनिटाइजिंग अनिवार्य था, लेकिन कोविड नीति हटाए जाने के बाद इसमें ढिलाई दे दी गई. अब हालात ये हैं कि लोग टेस्टिंग के लिए तो पहुंच रहे हैं लेकिन अधिकारियों के लिए उसे ट्रैक कर पाना मुश्किल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन फिर कोरोना से होने वाली मौतों की सही जानकारी नहीं दे रहा है.