Skin Care: चिलचिलाती धूप से आपकी स्किन पर भी हो गई है टैनिंग,अपनाएं 4 घरेलू उपाय,चमक उठेगी स्किन
Skin Care: तेज धूप की वजह से त्वचा पर टैनिंग और रैशेज आ जाते हैं. टैनिंग की वजह से स्किन डल और बेजान दिखने लगती है. चेहरे पर रूखापन आ जाता है और पिंपल्स आदि भी निकलने लगते हैं. कभी-कभी तो चेहरे पर जलन भी होने लगती है.
त्वचा की इन समस्याओं से निपटने के लिए हमारे किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी त्वचा को रिपेयर कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप घरेलू नुस्खों की मदद से स्किन टैनिंग, डलनेस और ड्राइनेस को किस तरह आसानी से दूर कर सकते हैं.
Skin Care: दही और टमाटर
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन को ब्राइट बनाने के अलावा मुलायम बनाता है. जबकि टमाटर में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को तेजी से हील करने और हेल्दी रखने का काम करता है. आप एक एक टमाटर लें और उसका छिलका निकाल दें. अब इसमें 1-2 टेबलस्पून ताजा दही डालें और इसका पेस्ट बनाएं. चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें.
Skin Care: आलू का रस
आलू का रस भी टैनिंग को दूर करने में काफी उपयोगी होता है. आप इसकी मदद से स्किन के दाग धब्बों को भी आसानी से दूर कर सकते हैं. इसमें ब्लीचिंग एजेंट भी होता है जो स्किन को ब्राइट बना सकता है. एक कच्चा आलू धोकर पीस लें और इसका रस निकाल लें. रूई की मदद से चेहरे व स्किन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. इनके नियमित इस्तेमाल से टैनिंग दूर होगी और स्किन पर ब्राइटनेस नजर आएगा.
Skin Care: हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन के पैक से घर पर त्वचा की टैनिंग को आसानी से हटाया जा सकता है. इसके लिए दो चम्मच बेसन के साथ आधा चम्मच हल्दी, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और दूध को अच्छे से मिला लें. अब टैनिंग वाली त्वचा को अच्छे से पानी से धोकर पेस्ट को लगा लें. 10 मिनट के बाद त्वचा को धोकर साफ कर लें. यह पैक आप हर दूसरे दिन लगा सकते हैं, जब तक त्वचा की रंगत वापस न आ जाए.
intense glow on the face: चेहरे पर इंटेस्ट ग्लो पाने के लिए एलोवेरा को लगाएं कुछ ऐसे, आंखों पर यकीन नहीं होगा
Skin Care: कच्चा दूध और शहद
कच्चा दूध टैनिंग को हटाने में बहुत कागर होता है. इसमें हल्दी और शहद को मिलाकर आप अपना नेचुरल टैन रिमूवर तैयार कर सकते हैं. इससे टैन्ड एरिया पर मसाज करें और पेस्ट सूख जाने के बाद धो लें. आप देखेंगे की त्वचा में निखार वापस आ रहा ह.। ऐसा दूध में मौजूद क्लींजिंग गुणों के कारण संभव होता है. इसके साथ ही शहद में मॉइश्चराजिंग का गुण होता है. इन दोनों का कॉम्बिनेशन चेहरे पर कमाल का काम करता है.