Skin Care in Winter: सर्दियों में स्किन पर लगा लें ये 2 चीज, चमक जाएगा चेहरा
Skin Care in Winter: सर्दियां शुरू होते ही सबसे पहले चेहरे की त्वचा पर इसका प्रभाव दिखता है। चेहरे की त्वचा खिंची-खिंची, और फटने लगती है। इसका सबसे प्रमुख कारण वातावरण में नमी की कमी होती है। जिसकी वजह से त्वचा रूखी नजर आती है। सर्दियों में त्वचा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। तो कुछ बातो का ध्यान रखकर आप त्वचा की नमी को बरकरार रख सकते हैं। जिससे सर्दियों में भी आपकी त्वचा खिली-खिली और ग्लोइंग नजर आए।
Skin Care in Winter: नारियल तेल
सर्दियों में त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर बहुत ही जरूरी होता है। जिससे आपके त्वचा को नमी मिलती है। नारियल तेल त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम करता है। विटामिन ई जो हमारे स्किन को नमी और पोषण दोनों चीज प्रदान करती है। नारियल तेल में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।
नारियल तेल को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। सारी रात चेहरे पर इसको लगा रहन दें। सुबह उठकर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होंगे, और चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी। नारियल तेल में पाए जाने वाले एंटी एजिंग गुण झुर्रियों की समस्या को दूर करते हैं
Skin Care in Winter: शहद
शहद भी सर्दियों में रूखी स्किन को मॉइश्चराइजर करने में मदद करता है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को गहराई से पोषण देने का काम करते हैं, नमी को बनाए रखते हैं और उसे मुलायम बनाए रखने में भी मदद करते हैं।
सर्दियों में चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए आप सीधे शहद को लेकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा सा शहद लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करें। लगभग आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप चाहें तो चेहरे पर शहद लगाकर इसे रातभर के लिए छोड़ सकते हैं। इससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी।
Amla Benefits: बालों से लेकर त्वचा की सेहत सुधारता है 1 आंवला, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
चेहरे पर निखार लाने के लिए आप शहद और दूध का साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही चीजें त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसके लिए दो चम्मच शहद में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। सर्दियों में रोज इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा निखरी और बेदाग नजर आएगी।