Skin Younger in 50: 50 की उम्र में भी स्किन दिखेगी बिल्कुल जवां, ऐसे लगाएं नाइट क्रीम
Skin Younger in 50: घर से लेकर बाहर के कामकाज में महिलाएं काफी ज्यादा थकी और तनावग्रस्त रहती हैं। । तनावग्रस्त जीवनशैली की वजह से आजकल लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ता चला जा रहा है. आज के समय में वर्किंग वूमन के लिए बहुत चुनौतियां हैं. घर से लेकर ऑफिस तक वो तनाव से जूझती हैं. जिसका असर उनके स्किन पर विशेष तौर पर पड़ता है. ऐसे में उनकी स्किन पर समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं.
अगर झुर्रियों की शुरूआत उम्र पर हो तो समझ में आता है, पर ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए घरेलू चीजें ज्यादा फायदेमंद रहती हैं.
अगर आप इस तरह की समस्याओं से दूर रहना चाहते हैं, तो रात के समय चेहरे पर नाइट क्रीम लगाकर जरूर सोएं. अगर नाइट क्रीम आप घर पर तैयार कर लें तो ये साने पर सुहागा हो सकता है. होममेड नाइट क्रीम आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इससे स्किन को नुकसान होने की संभावना काफी कम होती है. साथ ही स्किन को काफी फायदा हो सकता है.
आइए जानते हैं कि इसे घर पर आप कैसे करें तैयार…….
Skin Younger in 50: घर पर तैयार करें स्पेशल नाइट क्रीम
सामग्री
- 1/2 चम्मच मोम
- 2 चम्मच बादाम तेल
- 1 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
- 1/2 चम्मच शिया बटर
- 1/4 कप एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच शहद
- 1/2 चम्मच बेंटोनाइट क्ले
- 5-10 बूंदें नींबू एसेंशियल ऑयल
Skin Younger in 50: विधि
एक डबल बॉयलर लें, इसमें बीसवैक्स, नारियल तेल, शिया बटर और बादाम तेल को डालकर अच्छी तरह से मेल्ट होने दें. इसके बाद इसे ठंडा होने दें, इसके बाद इसमें लेमन एसेंशियल ऑयल, एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल और शहद को एक साथ मिक्स कर लें.
Benefits of Facial Exercise: चेहरे की कसरत के हैं आश्चर्यजनक लाभ, जान जाएंगे तो कभी मिस नहीं करेंगे
अब इस तैयार मिश्रण को ठंडा करके एक अच्छी तरह से ब्लेंड करें, जबतक यह फॉम के रूप में न तैयार हो जाए. इसके बाद इसे एक डिबिया में स्टोर करके रखें. इसे कुछ महीनों तक चेहरे पर लगा सकते हैं.