Asian Games में भारत को मिला 12वां मेडल, नेहा ठाकुर ने सेलिंग में जीता सिल्वर, मेंस रिले टीम फाइनल में

Asian Games में भारत को मिला 12वां मेडल, नेहा ठाकुर ने सेलिंग में जीता सिल्वर, मेंस रिले टीम फाइनल में

New Delhi: भारत को मंगलवार को एशियन गेम्स 2023 में 12वां मेडल मिला. नेहा ठाकुर ने सेलिंग में सिल्वर मेडल जीता. चीन में खेले जा रहे गेम्स की बात करें, तो भारत को अब तक 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल मिला है. सेलिंग में यह भारत का पहला मेडल है. इससे पहले सोमवार को 6 मेडल मिले थे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता. फाइनल में उसने श्रीलंका को मात दी. इस बीच भारत की मेंस टीम ने 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले में नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

Asian Games 2023: भारत ने महिला क्रिकेट में जीता गोल्ड, फाइनल में श्रीलंका को रौंदा

नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा ठाकुर 32 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा, जिससे वह थाईलैंड की गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान से पीछे रह गईं. ब्रॉन्ज मेड सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम रहा, जिनका नेट स्कोर 28 रहा. पाल नौकायन (सेलिंग) में खिलाड़ियों के सबसे खराब स्कोर को पूरे रेस के स्कोर से घटाकर नेट स्कोर का आकलन किया जाता है. डिंगी आईएलसीए-4 कुल 11 रेस की स्पर्धा थी. इसमें नेहा ने कुल 32 अंक हासिल किए. इस दौरान 5वें रेस में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा. इस रेस में नेहा को 5 अंक मिले थे. कुल 32 अंक में से इस 5 अंक को घटाकर उसका नेट स्कोर 27 अंक रहा.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427