हावड़ा के बाद हुगली में बीजेपी के जुलूस पर पथराव-आगजनी
Kolkata:पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बाद अब हुगली जिले में बीजेपी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा की घटना घटी है. हुगली में बीजेपी की शोभा यात्रा के दौरान आगजनी और पथराव की घटना घटी है. भाजपा के नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा की अनुमति ली गई थी, लेकिन फिर से पथराव की घटना घटी है. इस हमले में भाजपा के विधायक विमान घोष के घायल होने की खबर है. उन्हें उत्तरपाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. पुलिस इलाके में गश्त लगा रही है.
एएनआई न्यूज के अनुसार शोभायात्रा में शामिल बीजेपी नेता दिलीप घोष के काफिले पर पथराव किया गया है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. हालात को काबू में लाने का प्रयास जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभायात्रा में दौरान अचानक हुआ पथराव हुआ. इस पथराव में विधायक विमान घोष के घायल होने का दावा किया जा रहा है. हुगली पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच गये हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्राप्त जानकारी के दौरान शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच पहले झड़प शुरू हुई. यह झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया. हिंसा को लेकर बिमान घोष ने कहा- पुलिस ने हिंसा पर काबू नहीं किया.