कर्नाटक के CM को लेकर सस्पेंस कायम, 2 बजे दिल्ली पहुंचेंगे डीके शिवकुमार
New Delhi: कर्नाटक सस्पेंस पर आज परदा उठेगा। कौन बनेगा कर्नाटक सीएम आज इसका ऐलान होने की संभावना है। कर्नाटक सीएम पद के दूसरे प्रबल उम्मीदवार कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कल दिल्ली पहुंच चुके हैं। डी के शिवकुमार आज 9.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली रवाना होने से पूर्व डीके शिवकुमार ने कहाकि पार्टी हाईकमान से मिलूंगा। और अपनी बात को रखूंगा। मैं पार्टी का हिस्सा हूं। पार्टी मां होती है। और हमें जो चाहिए होता है उसे पूरा करती है। मैं न धोखा दूंगा न ब्लैकमेल करुंगा।
कर्नाटक सीएम पद के दूसरे प्रबल उम्मीदवार कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कल दिल्ली पहुंच चुके हैं। जबकि शिवकुमार पेट में संक्रमण के कारण बेंगलुरु में रुके थे। कांग्रेस कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि, सीएम का चयन करने में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अधिक समय नहीं लेंगे। सूत्रों के अनुसार, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद अब सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ मशविरा करके मंगलवार को नए सीएम के नाम का एलान कर सकते हैं। नए सीएम को 18 या 20 मई को शपथ दिलाई जा सकती है। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। सत्ता हासिल करने के लिए सिर्फ 113 सीटें चाहिए। कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस ने बहुमत से 12 सीटें ज्यादा जीती हैं। ऐसी चर्चा है कि, सिद्धारमैया चाहते हैं कि पहले दो साल के लिए प्रदेश के सीएम वह बनें और उसके बाद डीके शिवकुमार। पर कर्नाटक सीएम पद को लेकर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा गया है।
135 विधायकों का समर्थन – डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने कहा कि, मेरी ताकत मेरे 135 विधायक हैं और मेरे नेतृत्व में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं। विधायक दल बैठक में 135 विधायकों ने अपनी राय दी है। और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है। कुछ ने निजी राय भी व्यक्त की है।