T-20 वर्ल्डकप का हुआ आगाज, पहला मैच ओमान-पापुआ न्यू गिनी के बीच
आज से टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो गई है। क्रिकेट के इस महासंग्राम में कई देशों के खिलाड़ी अपना जलवा बिखरने को तैयार हो गए है। आपको बता दें कि ICC ने इस टूर्नामेंट का अब तक 6 बार आयोजन किया है और इस टूर्नामेंट का खिताब सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज ने अपने नाम दो बार किया है। वहीं, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है।बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में किया जा रहा है और इसका पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है। टी-20 वर्ल्डकप के पहले दिन (17 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है वहीं दूसरा मैच शाम को शाम 7.30 बजे बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा।