T20 World Cup 2021: पहले मैच में स्कॉटलैंड का चला बल्ला, बांग्लादेश को 6 रन से हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो गया है और इसी के साथ अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहल मैच खेला गया। बता दें कि पहले दिन दो मैच खेले गए थे। टी-20 वर्ल्डकप के पहले दिन 17 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए थे जिसमें से पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया वहीं दूसरा मैच शाम को शाम 7.30 बजे बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। मैच के पहले दिन स्कॉटलैंड ने बाजी मारी है। बता दें कि अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया।इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का जादू नहीं चल पाया वहीं स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने अपना जोरदार प्रदर्शन देते हुए मैच में बाजी मारी। इस मैच में क्रिस ग्रीव्स ने बहतरीन प्रदर्षन दिया, उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में अपना जादू बिखरते हुए दो विकेट लिए। बता दें कि क्रिस ग्रीव्स ने 45 रन बनाए। बात करें स्कॉटलैंड के लिए ब्रैडली व्हील 3/24 के अपने आंकड़े के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन से आगे ले जाने में नाकाम रहे। इस जीत के साथ, स्कॉटलैंड अब ग्रुप ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जहां शीर्ष दो टीमें सुपर 12 में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।