पाकिस्तान के कई गांवों पर तालिबान का कब्जा, गोलीबारी में 4 सैनिकों की मौत, कई बंधक
Isalamabad:तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी की TTP ने पाकिस्तान के खिलाफ खुली जंग छेड़ दी है. अफगानिस्तान से सटे तोरखम बॉर्डर टर्मिनल पर पाकिस्तानी सेना और TTP के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है. अब तक पाकिस्तान के 4 सैनिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई PAK सैनिकों को बंधक बनाने की बात भी सामने आई है.
एहतियात के तौर पर पाकिस्तान ने तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया है.पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में TTP ने बड़े पैमाने पर पाकिस्तान की सेना के खिलाफ अटैक शुरू कर दिया है. तहरीक-ए-तालिबान यानी TTP के एक कमांडर ने अफगानिस्तान की मीडिया को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है.
स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तोरखाम क्रॉसिंग के पास गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनी गई। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की आवाज आते ही सभी लोग वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और अफगान तालिबान के सैनिकों के बीच हुई इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। तोरखाम बॉर्डर क्रॉसिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यात्रियों और सामान की आवाजाही के लिए मुख्य ट्रांजिट पॉइंट है। हाल के सालों में यह क्रॉसिंग कई बार बंद की जा चुकी है, जिसकी वजह से दोनों तरह हजारों की संख्या में ट्रकों की लंबी लाइनें लग जाती हैं।