नीतीश कुमार के पीएम मोदी के पैर छूने को लेकर भावुक हुए तेजस्वी, कह दी बड़ी बात
Tejaswai Yadav News: तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर शब्दों के बाण छोड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है. अगर हम बात करे उस वक्त की जब नीतीश कुमार राजद से गठबंधन तोड़ एनडीए में शामिल हुए तो भी तेजस्वी ने बहुत मीठे शब्दों में उनकी कड़ी आलोचना की. बात करें ताजा घटनाक्रम की तो आज पीएम मोदी बिहार के नवादा जिले में और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पहुंचे थे.राजद के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज मैंने एक तस्वीर देखी, जिसमें नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू रहे थे.
हमें बहुत बुरा लगा. ये क्या हो गया? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक के समान हैं. नीतीश कुमार जितना अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है. और वह अब पीएम मोदी के पैर छू रहे हैं. उन्होंने इस घटना पर अफसोस जताया. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर नीतीश कुमार कभी उनके डीएनए पर सवाल उठाया करते थे तो कभी थाली खींचने की बात करते थे. दरअसल तेजस्वी यादव पटना में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया किया कि जनता के असंतोष और लोकसभा चुनाव पर इसके संभावित प्रभाव ने प्रधानमंत्री मोदी को डरा दिया है.
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें नीतीश को पीएम मोदी के सार्वजनिक संबोधन के बाद मंच पर उनके बगल में बैठने से ठीक पहले उनका अभिवादन करते देखा गया था.