RJD की बैठक में तेजस्वी ने अपने विधायकों से कहा, मैंने हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान किया

Patna News:RJD की बैठक में तेजस्वी ने अपने विधायकों से कहा, मैंने हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान किया

Patna: बिहार में जमकर राजनीतिक खेला हो रहा है. इस खेल में रेफरी और मैन आफॅ द मैच एक ही आदमी दिख रहा है. जो अपनी बॉडी लैंग्‍वेज से ये बता रहा है कि उसने फिर से अपनी नई टीम चुन ली है. जी हां हम बात कर रहे हैं सुशासन बाबू ,पलटू राम, के नाम से जाने जाने वाले नीतीश चाचा की.

ये वहीं नीतीश चचा है, जिन्‍होंने जब बीजेपी का दामन छोड़कर राष्‍ट्रीय जनता दल का हाथ थामा था, तब भतीजे तेजस्‍वी में उनको अपने सत्‍ता का उत्‍तराधिकारी नजर आता था. पर दो सालों में ऐसे क्‍या हालात बदले कि चचा फिर पलटने जा रहे हैं. लेकिन भतीजे तेजस्‍वी अभी भी चचा नीतीश का सम्‍मान करते हैं.

बिहार की राजनीति में मचे भूचाल के बीच आज आरजेडी की बैठक में तेजस्‍वी का यह बयान सामने आया है. इस बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों और सांसदों को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान किया.

तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी हर मुद्दे पर नीतीश कुमार के साथ रही. अक्सर हम लोग एक साथ मंच पर बैठते रहे और बिहार की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते रहे. रिपोर्ट्स की मानें, तो तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा से उनके लिए आदरणीय थे और अभी भी हैं. महागठबंधन में शामिल सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया. लेकिन कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हैं.

तेजस्वी यादव ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री कई दफा मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था? उनके इस बयान पर मैंने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जो काम दशकों से नहीं हुआ था, वह हमने बहुत ही कम समय में कर दिखाया है. चाहे वह नौकरी को लेकर हो, जाति जनगणना हो या आरक्षण बढ़ाना वगैरह. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में अभी खेला होना बाकी है.

लालू यादव ने विधायकों को दिया निर्देश

वहीं इस बैठक के बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आरजेडी की बैठक में लालू यादव को हर निर्णय के लिए अधिकृत किया गया है. मनोज झा ने कहा कि अंतिम फैसला अब लालू यादव को ही लेना है. उनको हर फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. वहीं लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के सभी विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश जारी किया है. लालू यादव ने कहा है कि उनके विधायक किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें.

लालू यादव ने अपने सभी विधायकों से कहा है कि वे अपना फोन बंद ना करें. खबरों के मुताबिक कल देर शाम लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को पांच बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन पर बात नहीं की. इसके बाद आरजेडी खेमा अपनी रणनीति बनाने में जुट गया. यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की थी.

बिहार में बड़ा सियासी बदलाव

सूत्रों के मुताबिक पटना राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है. रविवार को राजभवन खोलने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही शाम राजभवन जा सकते हैं और राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. जेडीयू की तरफ से सभी विधायकों को पटना आने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक बिहार की आगामी सरकार का खाका करीब-करीब तैयार है. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाये जा सकते हैं.

वहीं बिहार में नई सरकार के गठन के संबंध में बीजेपी विधायक दल की कल बैठक होगी. सभी विधायकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बिहार में काग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी कहा है कि कल यानी रविवार को कांग्रेस के विधायकों की बैठक होगी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427