इंटरनेट के जरिए पनप रहा आतंकवाद, G-20 की बैठक में बोले अमित शाह

New Delhi: दिल्ली के होटल ग्रेंड हयात में आयाजोत जी-20 की दो दिवसीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। अमित शाह ने इस बैठक में इंटरनेट के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने पर चिंता जाहिर की।

एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा के विषय पर उन्होंने अपनी बात रखी। साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे पर भी गृह मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों पर साइबर क्राइम का खतरा मंडरा रहा है। दुनिया के कई देश साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं।

अमित शाह ने डार्क नेट पर जताई चिंता

अमित शाह ने आगे कहा आतंकवादी अपनी पहचान छिपाने और कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने के लिए डार्क वेब का उपयोग कर रहे हैं, और हमें डार्क वेब पर चल रही इन गतिविधियों के पैटर्न को समझना होगा और समाधान ढूंढना होगा।

बता दें कि डार्क नेट को डार्क वेब का फर्स्ट स्टेज भी कहा जा सकता है। डार्क वेब इंटरनेट का वो हिस्सा है, जहां कानूनी और गैर-कानूनी दोनों तरीके के कामों को अंजाम दिया जाता है। इंटरनेट का 96 प्रतिशत हिस्सा डीप वेब और डार्क वेब के अंदर आता है। हम इंटरनेट कंटेंट के केवल 4 प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल करते है, जिसे सरफेस वेब कहा जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय महत्वपूर्ण व्यक्तिगत डेटा की बिक्री, ऑनलाइन उत्पीड़न और बाल शोषण जैसे अपराध हो रहे हैं। वहीं, इंटरनेट के जरिए फेक न्यूज भी काफी फैलाया जा रहा है, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427