‘देश स्वच्छता पर दे रहा ध्यान’, पीएम मोदी ने शेयर किया श्रमदान का Video

Delhi news: 'देश स्वच्छता पर दे रहा ध्यान', पीएम मोदी ने शेयर किया श्रमदान का Video

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर आज पूरे देशभर में स्वच्छांजलि कार्यक्रम(cleanliness program)  के तहत लोगों ने श्रमदान किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं और आम लोगों ने जगह-जगह साफ-सफाई की. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में अपने श्रमदान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयनपुरिया भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर श्रमदान का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झाड़ू लेकर अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान इलाके में इस अभियान में शामिल हुए. श्रमदान में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने (केंद्र) देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है. यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम इसे करेंगे.’ देशभर में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने झाड़ू उठाकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लिया.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427