कल खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट, बारिश व बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी
Dehradun: 2023 की चार धाम यात्रा का आगाज हो गया है. बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अक्षय तृतीया पर्व पर 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं. रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं और चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहे हैं. इसके साथ ही चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को 12:41 पर खोले जाएंगे. हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रियों को परेशानी भी आ रही है. लेकिन, दूसरी ओर तीर्थ यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है.
बता दें कि तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री ट्रांजिट कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट कर रहे हैं. तीर्थ यात्रियों का कहना है कि इस बार काफी सुविधाएं मिल रही हैं.
हालांकि, चार धाम यात्रा शुरू होने से महज दो दिन पहले उत्तराखंड के मौसम के कारण थोड़ी परेशानी जरूर पेश आ रही है. गढ़वाल हिमालय में बद्रीना और केदारनाथ की उंची पहाड़ियों पर गुरुवार को ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में रूक—रूक कर बारिश होने से पांच दिन बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है.
वहीं, यमुनोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड में महसूस की जा रही है. यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को 12:41 पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, लेकिन उससे पहले यमुनोत्री धाम में हुई बर्फबारी के कारण के मार्ग में फिसलन के हालात बने हुए हैं. जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को जल्द मार्ग को यात्रा शुरू होने से पहले सही करने के निर्देश दिए हैं.