बजट पर पूरी दुनिया की नजर- पीएम मोदी
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र का प्रारम्भ हो रहा है और प्रारम्भ में ही अर्थ जगत में सकारात्मक संकेत लेकर आ रही है. आज का दिन महत्तवपूर्ण अवसर है. राष्ट्रपति का अभिभाषण आज के दिन नारी सम्मान का भी अवसर है.
संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी वित्त मंत्री भी एक महिला हैं. वह कल देश के सामने एक और बजट पेश करेंगी. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है.
अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी.
News Source Link: https://www.abplive.com/news/india/budget-session-2023-live-updates-president-droupadi-murmu-economic-survey-fm-nirmala-sitharaman-budget-expectations-2321878