राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली
Prayagraj: यूपी में बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या की बड़ी खबर सामने आई है. कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर गवाह पर कई राउंड फायरिंग की और गाड़ी पर बस से भी हमला किया. मुख्य गवाह की सुरक्षा में तैनात दो गनरों को भी गोली लगी है, जिसमें एक गनर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह और बीजेपी नेता उमेश पाल शुक्रवार की शाम को अपनी क्रेटा कार से घर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद वे जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरे वैसे ही 4 बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. फायरिंग होते ही उमेश पाल घर के अंदर भागे और दोनों सिपाही उन्हें कवर करके अंदर ले जाने लगे. इसके बाद हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर कई गोलियां और बम चलाए. इस दौरान उमेश पाल और उनके दोनों गनरों को भी गोली और बम लगे हैं.
बदमाशों के हमले के बाद लोगों ने आनन-फानन में उमेश पाल को शहर के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही राघवेंद्र सिंह ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि दूसरे सिपाही संदीप मिश्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी तक हमलावरों को नहीं पकड़ पाई है.