पूरा तमिलनाडु कह रहा है ‘एक बार फिर मोदी सरकार’,वेल्‍लोर में बोले पीएम मोदी

तमिलनाडु की धरती रचने जा रही इतिहास

PM Modi In Vallore Rally:पूरा तमिलनाडु कह रहा है ‘एक बार फिर मोदी सरकार’,वेल्‍लोर में बोले पीएम मोदी

PM Modi In Vallore Rally: प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय तमिलनाडु के दौरे पर हैं. पीएम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं.वह आज तमिलनाडु के वेल्लोर पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उन्हें नहीं पता होगा की वेल्लोर की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है. बीजेपी और एनडीए को तमिलनाडु में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. पूरा तमिलनाडु कह रहा है ‘एक बार फिर मोदी सरकार’.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं, और अधिक पवित्र बना देते हैं और इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है।”

DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए तीन मुख्य मानदंड हैं। पहला, पारिवारिक राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार, तीसरा तमिल संस्कृति का विरोध।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो गए हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है? NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं? ये पता चलना ही चाहिए। इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी।”

DMK और कांग्रेस देश के गुनहगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और DMK पार्टी के एक और पाखंड की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया। किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ? किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ? इस पर कांग्रेस की बोलती बंद है। बीते वर्षों में उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं। उनकी नौकाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं। गिरफ्तारी पर कांग्रेस और DMK झूठी हमदर्दी दिखाते हैं लेकिन ये लोग तमिलनाडु के लोगों को ये सच नहीं बताते हैं कि कच्चातिवु द्वीप इन लोगों ने स्वयं श्रीलंका को दे दिया और तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था। NDA सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है। इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी। मैं उनको भी जिंदा वापस लेकर आया था। DMK और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं बल्कि देश के भी गुनहगार हैं।”

वेल्लोर के लिए हमेशा से एक विशेष श्रद्धा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे मन में वेल्लोर के लिए हमेशा से एक विशेष श्रद्धा रही है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब भी मैं श्रीपुरम नारायणी मंदिर यानी स्वर्ण मंदिर आया था। तमिलनाडु तो शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती है लेकिन INDI अलायंस के लोग इस शक्ति का भी अपमान करते हैं। आपको याद होगा कि कांग्रेस के युवराज ने क्या कहा है? हिंदू धर्म में जो शक्ति है वो उस शक्ति का विनाश करेंगे। यही मानसिकता DMK की भी है। ये लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं, राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं।”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427