सर्दियों में त्वचा की नमी को बरकरार रखें ये फेस मास्क
ठंडक का मौसम और सर्द हवाएं अकसर त्वचा के प्राकृतिक तेल को छीन लेती हैं, जिससे चेहरा सुस्त, रूखा और बेजान-सा दिखने लगता है।यह समस्याएं उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनकी त्वचा पहले से ही रूखी है।ऐसे में नमीयुक्त त्वचा के लिए सिर्फ मॉइस्चराइजर पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आप घर पर ही हाइड्रेटिंग फेस मास्क बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एवोकाडो और शहद का मास्क
इस फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले 1 एवोकाडो को मैश कर लें, फिर इसमें 1 बड़ी चम्मच शहद मिलाएं।अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।एवोकाडो स्वस्थ वसा, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जबकि शहद त्वचा की नमी को बनाए रखता है। ये दोनों सामग्रियां रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं।
दही और दलिया का मास्क
इसे बनाने के लिए सबसे पहले 2 बड़ी चम्मच दही और 1 बड़ी चम्मच दलिया को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें, फिर 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्क्रबिंग को मुलायम कर देता है, जबकि दलिया संवेदनशील त्वचा को शांत करता है। ये दोनों सामग्रियां चमकती त्वचा को बढ़ावा देती हैं।
नारियल दूध और केले का मास्क
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आधा पका हुआ केला को मैश कर लें, फिर इसमें 1 बड़ी चम्मच नारियल का दूध मिलाएं।अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के बाद पानी से धो लें।इस फेस मास्क में मौजूद केला विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, वहीं नारियल दूध हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है।ऐसे में यह फेस मास्क रूखी और बेजान त्वचा को चमकदार, मुलायम और नमीयुक्त बनाता है।
खीरा और एलोवेरा का मास्क
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आधे खीरे को पीस लें और फिर उसमें 1 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं।अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के बाद पानी से धो लें।खीरे की तासीर ठंडी होती है और एलोवेरा में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। ये दोनों ही समाग्रियां सर्दियों में त्वचा को नमीयुक्त बनाए रखने के लिए फायदेमंद हैं।
शहद और गुलाब जल का मास्क
इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 बड़ी चम्मच शहद लें और फिर उसमें 1 बड़ी चम्मच गुलाब जल मिलाएं।अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर इसे करीब 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।इस फेस मास्क में मौजूद शहद आपकी रूखी और सुस्त त्वचा को पोषण प्रदान करता है। वहीं गुलाब जल त्वचा के रंग को निखारता है और नमी को बनाए रखने में मदद करता है।