वो कहते हैं- मर जा मोदी, लोग कह रहे हैं- मत जा मोदी-PM मोदी

New Delhi: त्रिपुरा-नागालैंड और मेघालय के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन पर जमकर गुलाबों के फूलों की बारिश की गई. इसके साथ ही खूब नारेबाजी भी हुई. लोगों ने नारे लगाए- पूर्वोत्तर की जीत हमारी है, अब चौबीस (2024) की बारी है. अलगाव छोड़ विकास का साथ…मोदी जी का स्वागत है.

यहां पीएम मोदी ने कहा कि मैं त्रिपुरा-नागालैंड और मेघालय के लोगों का आभार जताता हूं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देता हूं. इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं.

पहले नॉर्थ ईस्ट में चुनाव होते थे तो हिंसा की चर्चा होती थी. त्रिपुरा में तो एक पार्टी के अलावा किसी दूसरी पार्टी का झंडा तक नहीं होता था. ये नतीजे लोकतंत्र में आस्था दिखाते हैं. हमने बड़ा परिवर्तन देखा है. बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट की दशा और दिशा बदली. नॉर्थ ईस्ट न दिल्ली से दूर है और न दिल से. नॉर्थ ईस्ट के लोगों को अब लगता है कि उनकी उपेक्षा नहीं हो रही है.

कुछ लोग ये ही सोचते हैं कि आखिर बीजेपी की जीत का राज क्या है. आज मैं बताता हूं कि बीजेपी की जीत का राज क्या है. बीजेपी की जीत का राज त्रिवेणी में छिपा है. त्रिवेणी मतलब तीन धाराओं का संगम. पहला है सरकारों का काम, दूसरा है बीजेपी सरकारों की कार्य संस्कृति, तीसरा बीजेपी कार्यकर्ताओं का सेवाभाव. ये तीनों मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ाते हैं. हम देश को नई राजनीति और नई संस्कृति दी है.

पहले कहा जाता था कि स्टेट्समैन अगली पीढ़ी और नेता अगले चुनाव के बारे में सोचते हैं पर मेरा मानना है कि आज के कुछ नेता का मॉडल है कि वो अगले दिन के अखबार और टीवी के बारे में सोचते हैं. हमारे लिए देश और देशवासी प्रथम हैं. हमारे काम के तरीकों में भेदभाव नहीं होता है. हम कठिन रास्तों पर चलने की हिम्मत रखते हैं. सबके लिए सेवाभाव से काम कर रहे हैं. हमारी प्रेरणा- एक भारत-श्रेष्ठ भारत है. हम सबसे कठिन चीजों को हल करने की सोचते हैं. लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए काम करते हैं.

आज के नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटोx के प्रति नफरत को जगजाहिर कर दिया. कांग्रेस इसे छोटे राज्यों के नतीजे बता रही है. ये इन राज्यों और जनमत का अपमान है. कांग्रेस बहुत बड़ी गलती कर रही है. कांग्रेस ने इसी तरह देश के गरीबों, पिछडों को अपमानित किया और सिर्फ संख्याबल देखा. छोटे राज्यों और छोटे लोगों के प्रति कांग्रेस की यही नफरत उसे आगे भी चुनावों में डुबाएगी. आज दलित, आदिवासी और पिछड़ा बीजेपी के साथ हैं. सालों तक प्रोपेगेंडा चलाया. बीजेपी को लेकर माईनोरिटी को डर दिखाया पर इसकी पोल नार्थ ईस्ट और गोवा के लोगों ने खोली, जहां क्रिश्चियन बहुलता है. जैसे-जैसे इस झूठ का पर्दाफाश होगा बीजेपी का और विस्तार होगा.

इस मौके पर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में त्रिपुरा में दोबारा सरकार बनी है. नागालैंड में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि मेघालय में वोट प्रतिशत बढ़ा है. हम दूर की सोच और संकल्प लेकर आगे बढ़े. कमल खिलने का हम विजय उत्सव मना रहे हैं. विपक्ष ने नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा की. पीएम नॉर्थ ईस्ट को मुख्यधारा में लेकर लाए. पीएम 50 बार से ज्यादा नॉर्थ ईस्ट गए. हमने दिखा दिया कि नॉर्थ ईस्ट भी विकास कर सकता है. हमारा मंत्र नॉर्थ ईस्ट में शांति का है. 2014 से पहले पूर्वोत्तर नाकाबंदी, उग्रवाद, आतंकवाद और लक्षित हत्याओं के लिए जाना जाता था. हालांकि, अब पूर्वोत्तर की तकदीर और तस्वीर बदल चुकी है. आज पूर्वोत्तर शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है.

आजादी के सात दशक बाद भी नार्थ ईस्ट के हजारों गाव में बिजली नहीं पहुंची क्योकि पहले की सरकारों को ये काम कठिन लगता था, इसलिए उन्होंने लोगों को अंधेरे मे छोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट को ATM समझती थी. इनकी रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई. कांग्रेस आज कहीं देखने को नहीं मिल रही. इनके नेता अपशब्दों का उपयोग कर रहे हैं.

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के नतीजे आ गए हैं. त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. वहीं मेघालय में किसी को बहुमत नहीं मिला है. नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को सबसे ज्यादा 26 सीटें मिली हैं. एनपीपी ने बीजेपी से समर्थन मांगा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी तीनों राज्यों में सरकार का हिस्सा रहेगी. नतीजों से बीजेपी गदगद है. इसी का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं.

नतीजों के बाद पीएम मोदी ने तीनों राज्य की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि उनका वोट विकास और स्थिरता के लिए है. नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP)-बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने के लिए भी राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी. प्रधानमंत्री ने मेघालय में बीजेपी का समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कड़ी मेहनत करती रहेगी.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि धन्यवाद त्रिपुरा! यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है. भाजपा त्रिपुरा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना जारी रखेगी. मुझे जमीनी स्तर पर उनके शानदार प्रयासों के लिए त्रिपुरा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427