third phase of Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने तक, शाम 7 बजे तक औसतन 61 फीसदी मतदान
third phase of Lok Sabha elections 2024:लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में मतदान पूरा हो चुका है. शाम तक पहले तीन चरण में 280 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों यानी लोकसभा की कुल सीटों में से आधी से अधिक पर मतदान संपन्न हो चुका है. बाकी बचे चार चरणों में 263 संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएंगे. गुजरात (25 सीट, क्योंकि सूरत सीट बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है) और गोवा (2 सीट) समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव (1-1 सीट) में आज एक ही चरण में मतदान पूरा हुआ.http://Lok Sabha elections 2024
third phase of Lok Sabha elections 2024:
तीसरे चरण में मतदान वाली अन्य सीटों में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें शामिल हैं. इस चरण में ध्यान देने योग्य प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में गुजरात की गांधीनगर सीट और महाराष्ट्र की बारामती सीटें शामिल हैं. गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह के सामने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल चुनाव लड़ रही हैं; और बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपने चचेरे भाई अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मुकाबला कर रही हैं.
third phase of Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
third phase of Lok Sabha elections 2024:
तीसरे चरण में अन्य हॉट सीटें मध्य प्रदेश की विदिशा और गुना हैं. विदिशा से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया है. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार भानु प्रताप शर्मा हैं. वहीं गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने यहां से राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. इसके अलावा, कर्नाटक में धारवाड़ (भाजपा के प्रल्हाद जोशी बनाम कांग्रेस के विनोद आसुती), हावेरी (भाजपा के बसवराज बोम्मई बनाम कांग्रेस के आनंद स्वामी गद्दादेवरमथ) और असम में धुबरी (एनडीए के बदरुद्दीन अजमल बनाम भारत के रकीबुल हसन) भी ध्यान देने योग्य कुछ सीटें हैं.
third phase of Lok Sabha elections 2024:
तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक शाम 7 बजे तक लगभग 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. असम में 75.01%, बिहार में 56.50%, छत्तीसगढ़ में 66.94%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 74%, गुजरात में 56.12%, कर्नाटक में 66.71%, मध्य प्रदेश में 62.71%, महाराष्ट्र में 53.95%, उत्तर प्रदेश में 57.03% और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है.
third phase of Lok Sabha elections 2024:
इसी बीच सोनिया गांधी ने एक मैसेज जारी करते हुए कहा, ‘मेरे प्यारे भाइयों और बहनों. आज देश के हर कोने में युवा- बेरोजगारी, महिलाएं- अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक- भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं. ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है. उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है.
उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है. हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है.
कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं.’