touches water : पानी छूते ही हो जाता है बुरा हाल, इस बीमारी 2 से बेहाल हुई लड़की

touches water : पानी छूते ही हो जाता है बुरा हाल, इस बीमारी से बेहाल हुई लड़की

touches water : कहते हैं इंसान के लिए पानी और हवा दो ज़रूरी चीज़ें हैं. सोचिए, अगर किसी को इसमें से एक अहम चीज़ से ही एलर्जी हो जाए, तो कितनी दिक्कत होगी ? कुछ लोगों को तो खाने-पीने की चीजों से भी एलर्जी हो जाती है और ये काफी अजीब होता है.

touches water : पानी से है लड़की को एलर्जी

एबी नाम की एक लड़की को पानी से अजीबोगरीब एलर्जी है. वो पानी पी तो सकती है लेकिन पानी में जा नहीं सकती. पानी के संपर्क में आते ही उसकी त्वचा पर भयानक रिएक्शन होता है. पानी पड़ते ही उसकी त्वचा पर सूजन, खुजली, चकत्ते और जलन होने लगती है. ये बेहद दर्दनाक होता है. वो हफ्ते में सिर्फ एक ही बार नहाती है, वो भी काफी जल्दी-जल्दी ताकि उसे ज्यादा देर तक पानी में न रहना पड़े. थोड़ी देर भी पानी में रहने से उसकी तकलीफ बढ़ने लगती है.

touches water : क्‍या है ये बीमारी

लैडबाइबल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ट्रूली बॉर्न डिफरेंट’ नामक शो के एक एपिसोड में एब्बी ने बताया कि उन्हें एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया नामक बीमारी है, जिसके कारण पानी के संपर्क में आने पर उनकी त्वचा पर पित्ती निकल आती है, जिसे चकत्ते भी कहा जाता है.

दरअसल, ‘एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया’ एक अत्यंत ही दुर्लभ स्थिति है. दुनियाभर में इसके बहुत कम ही मामले सामने आते हैं. पूरी दुनिया में 200 मिलियन लोगों में से किसी एक को ये अजीबोगरीब एलर्जिक रिएक्शन होता है. इस पीड़ित इंसान जब पानी के संपर्क में आता है तो उसकी त्वचा पर सूजन, खुजली और जलन होने लगती है और ये लक्षण पानी के संपर्क में आने के महज कुछ ही मिनट बाद दिखने लगते हैं. ये कोई आम बीमारी नहीं है, उसने शो में बताया कि 16 साल की उम्र में पहली बार उसे ये रिएक्शन महसूस हुआ, जिसे एक्सेप्ट करना भी मुश्किल था. हालांकि बाद में उन्होंने इस परिस्थिति के साथ जीना सीख लिया.

touches water : पानी पीने में नहीं कोई परेशानी

कुछ लोग एब्बी से ये भी पूछते हैं कि अगर उन्हें पानी से एलर्जी है तो क्या वो पानी पीती हैं, जिसके जवाब में वो कहती हैं कि ‘मैं आसानी से पानी पी सकती हूं, क्योंकि मुझे आंतरिक रूप से एलर्जी नहीं है’. वो बताती हैं कि उन्हें पानी से एलर्जी सिर्फ बाहरी रूप से है. उनकी त्वचा पर अगर पानी पड़ जाए तो दिक्कत होती है, शरीर के अंदर पानी चला जाए तो दिक्कत नहीं होती. इसलिए वो पानी आराम से पी लेती हैं.

touches water : नहाना है मुश्किल

एब्बी बताती हैं, ‘जब लोग मुझसे मेरी स्थिति के बारे में पूछते हैं तो उनकी मुख्य सवाल यही होता है कि आप कैसे नहाती हैं और नहाती भी हैं या नहीं. ये मेरे लिए हमेशा एक बड़ा सवाल होता है’.

वो आगे कहती हैं, ‘मैं लोगों को बताती हूं कि मैं हर किसी की तरह ही नहाती हूं और अभी भी हर हफ्ते सामान्य रूप से स्नान करती हूं, लेकिन मैं इसे कम रखने की कोशिश करता हूं. मैं शॉवर में कम से कम समय बिताती हूं, ताकि चकत्तों का निकलना उतना बुरा न साबित हो’.

Love Brain Disorder: बॉयफ्रेंड को दिन में 100 बार करती थी कॉल, हुई Love Brain Disorder का शिकार

touches water : कब पता चला बीमारी का

एब्बी बताती हैं कि उन्हें पहली बार अक्तूबर-नवंबर 2017 के आसपास लक्षणों का अनुभव होना शुरू हुआ था. तब वो सिर्फ 16 साल की थीं. उन्होंने बताया, ‘मैंने अपनी मां से पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो वो भी निश्चित नहीं थीं कि मेरी त्वचा आखिर क्यों झुलस रही थी. मुझे लगता है कि जब मैं शुरुआती लक्षणों से गुजर रही थी तो मेरी मां के लिए यह थोड़ा मुश्किल था.

उनकी बेटी किसी चीज से गुजर रही थी और वो यकीनन ये नहीं चाहती थीं कि उसे किसी प्रकार का दर्द हो. हमें वास्तव में कोई अंदाजा नहीं था कि क्या हो रहा है. मुझे लगता है कि उनके लिए इससे निपटने की कोशिश करना काफी कठिन था’.

www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427