तुर्किये-सीरिया में मरने वालों की संख्या 19 हजार पार, भीषण ठंड ने किया बेहाल
तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake in Turkey and Syria) से प्रभावित क्षेत्र में ढहे घरों के मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,000 से अधिक हो गई है. तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप के तीन दिन बाद बेघर हो चुके हजारों लोग एक शिविर के पास एकत्र हो गए और कड़ाके की ठंड में भोजन और पानी के लिए चिल्लाने लगे.
न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि गुरुवार शाम को भूकंप से जान गंवानें वालों का आंकड़ा बढ़कर 19,300 से अधिक हो गया. यह आंकड़ा मार्च 2011 में जापान के फुकुशिमा में हुई त्रासदी के दौरान मरने वालों की संख्या से भी अधिक है. वहीं, तुर्किए और सीरिया की आपदा के बाद बचे हुए लोगों के सामने खाने-पीने का संकट है. तुर्किए में इस वक्त भयंकर ठंड पड़ रही है.
तुर्किए में कई शहरों में तापमान शून्य से भी नीचे है, इसके अलावा वहां बारिश भी बार-बार आ रही है. जो लोग जीवित बचे और उनके घर नहीं हैं, उन्हें खाने-पीने के चीजों के साथ तत्काल शेल्टर चाहिए